नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजनीपुर पुल के पास सड़क लुटेरों ने 9 मार्च को टोटो रिक्शा के चालक को जख्मी करके उसका ई-रिक्शा एवं मोबाइल लूट लिया था पुलिस की गहरी छानबीन के बाद इस मामले का उद्भेदन हुआ पुलिस ने लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र से चार लुटेरों को लूटी हुई टोटो एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया नालंदा थाना सदर डीएसपी डॉ शिबली नोमानी ने बताया कि 9 मार्च को बाढ़ से बिंद के लिए ई-रिक्शा रिजर्व किया था ताज नूपुर पुल के पास सड़क लुटेरों ने चाकू मारकर चालक चंदन कुमार को जख्मी कर ए रिक्शा ₹4000 एवं मोबाइल लूट लिया था
मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर इस मामले का खुलासा हुआ अपराधियों के पास से लूटी हुई टोटो और मोबाइल भी बरामद किया गया है गिरफ्तार अपराधियों में लखीसराय जिला के परैया थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव निवासी कृष्णा नंदन राम का पुत्र पवन कुमार कमलेश मिश्रा का पुत्र राजेश कुमार संजय मंडल का पुत्र राजा कुमार और विजय वर्मा का पुत्र पवन कुमार है इन लोगों के द्वारा इस अपराध का अंजाम दिया गया था जिसे पुलिस के छापेमारी टीम के द्वारा पकड़ लिया गया छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी बिंद थाना अध्यक्ष अभय कुमार सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज के अलावा पुलिस बल के जवान मौजूद थे