Monday, December 23, 2024
Homeकिसाननालंदा जिला में गुंडों का राज, जिसकी लाठी उसकी भैंस कहावत चरितार्थ

नालंदा जिला में गुंडों का राज, जिसकी लाठी उसकी भैंस कहावत चरितार्थ

नालंदा जिला में खून की होली कानून का राज नहीं गुंडों का राज जिसकी लाठी उसकी भैंस उक्त बातों की ओर इशारा करते हुए भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद एवं फुटपाथ विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में 2022 की होली रक्त रंजित शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं और उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दलितों गरीबों के साथ क्यों हो रहा है जाहिर बात है कि प्रशासन और गुंडों के ताल मेल में मजबूती लाने की ओर इशारा करती है उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कह रही थी कि हमने होली के इस पावन त्यौहार को खुशी में तब्दील करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है लेकिन हुआ कि पूरे जिले के अंदर कोई प्रखंड वाकी नहीं रहा जहां तमंचे नहीं लहराए गए और खून की होली खेली। परवलपुर थाना के अलामा गांव में रेनू देवी राजेंद्र रावत को आपसी झगड़े में अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई एवं आशा देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हिलसा थाना के नेसरा गांव में नली गली के झगड़े में एक महिला को सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई एवं नदहा गांव में एक युवक को घर में बुलाकर एसिड डालकर जिंदा जला दिया। मूसेपुर गांव के रहने वाली नाबालिक लड़की 25/2/2022 से लापता है जिसे भागनबिगहा ओ पी के थाना प्रभारी एवं केस के आईओ मंडल जी अभी तक बरामद करने में असफल है दूसरे तरफ बेना थाना के दलित लड़की के साथ छेड़खानी एवं जान से मार देने की धमकी एवं विरोध करने पर उनके परिवार को जख्मी किए जाने।ऐसी परिस्थिति में उक्त नेताओं ने मांग की है कि इन तमाम घटनाओं में जिनका भी हाथ है उनको अविलंब गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे आने वाले दिनों में भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं घट पाये।उक्त नेताओं ने बताया कि यदि प्रशासन की पैनी नजर रहती तो इन घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होती उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि इन घटनाओं के पीछे जिनका भी हाथ रहा हो जिनका भी सहयोग रहा हो अथवा जिन्होंने इसमें कंजूसी की हो लापरवाही बरती हो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने बताया कि इन तमाम घटनाओं की जितना निंदा की जाए कम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments