आज बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट स्थित यज्ञशाला के प्रांगण में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के द्वारा भव्य होली मिलन का आयोजन किया गया इस होली मिलन में नगर के वीडियो ग्राफर एवं फोटोग्राफर एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामना एवं बधाइयां दी तथा भाईचारे से होली मनाने का संकल्प लिया लाल पीले हरे गुलाल को एक दूसरे के चेहरे पर लगाते हुए भोजपुरी एवं हिंदी होली के गीतों पर सारे फोटोग्राफर कई घंटो तक नाचते रहे बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के अध्यक्ष श्री अभ्युदय कुमार ने बताया की हम लोग कई सालों से होली मिलन का कार्यक्रम करते ए रहे हैं इसी परिपेक्ष में आज भी हम लोगों ने होली मिलन का कार्यक्रम रखा है
होली असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना जाता है बुराई यानी होलिका का दहन कर हम लोग इस नए साल की शुरुआत करते हैं नालंदा फोटोग्राफर एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार बेदी ने कहा की हम लोग का संगठन कई वर्षों से कार्यरत है परंतु सारे फोटोग्राफर इस बैनर के नीचे अभी तक नहीं आए हैं हम वीडियोग्राफर एवं फोटोग्राफर को एक बैनर के तले आने का निमंत्रण देते हैं उन्होंने कहा की जिले में छोटी से छोटी संस्था ने एकता है जैसे ठेला फुटपाथ यूनियन सब्जी यूनियन मछली यूनियन इसी तरह सारे छोटे से लेकर बड़े तक के सब के यूनियन है फोटोग्राफर का भी यूनियन हम लोगों ने बनाया है
आप सभी फोटोग्राफर बंघुयों को पुनः बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा में आने का निमंत्रण देता हूं इसी प्रकार यार फोटोग्राफर संस्थान के खजांची संजय कुमार ने कहा की फोटोग्राफी का एसोसिएशन तो होना ही चाहिए एसोसिएशन से एकता आती है और एकता में ताकत है जब से बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा बिहार शरीफ में कम कर रहा है तब से बहुत बड़े-बड़े कम हम लोगों ने किए हैं यह बतलाने की जरूरत नहीं है सभी फोटोग्राफर को पता है इस होली मिलन में शहर के फोटोग्राफर पदाधिकारी एवं बहुत सारे लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी