नालन्दा – टीवी एंड फिल्म के कलाकारों के लिए सदैव से आवाज बुलंद करने तथा उनके सुख दुख में साथ देने का काम करने वाली ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार झारखंड शाखा कार्यालय में बच्चों के बीच गुलाल वितरण करके होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर एआईसीडब्लूए के प्रदेश प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र ने देशवासियों को रंगो के त्यौहार होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहाँ एक ओर देश कोरोना महामारी के बाद फिर से खुशियों के रंग में अपना कदम बढ़ा रहा है तो वहीं इस खुशियों को और रंगीन में करने के उद्देश्य आज हमारे कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
इस अवसर पर बच्चों के बीच गुलाल वितरण करके उनकी खुशियों में शामिल होने का हमने अथक प्रयास किया । हम सदैव से कलाकारों के हित के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर हैं जब भी कलाकारों के साथ कोई परेशानी होती है हमारे यह प्रयास होता है कि उनको पूरा न्याय मिल सके । वहीं इस अवसर पर प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अमरजीत आभाष ने कहा कि नालंदा में कार्यालय के बारे में युवाओं के प्रतिभा में निखार आया है और कलाकारों को बल मिला है। इस अबसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सुधीर कुमार, भाजपा जिला मंत्री डॉ. आशुतोष कुमार, मॉडल फैज,मॉडल अनुराग कश्यप,अमित गिरी, अमन,मुन्ना मेहता,नीतीश ,सोनू सर,मनीष,फ़रदिन, शिवा कश्यप,गायक विवेक,कुमार रंजन,पंकज,कारू सहित अन्य लोग मौजूद थे ।