हिलसा ( नालंदा ) पढ़ाई – लिखाई के साथ साथ खेल कूद भी जरुरी है . खेल से न केवल विद्यार्थी का फ़िटनेस बढ़ता है बल्कि आगे जाकर इसमें कैरियर भी है . उक्त बातें बुधवार को स्थानीय सरदार पटेल हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने विद्यार्थियों से कही . उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार का कार्यक्रम निरंतर होते रहने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है
ऊँची कूद, दौड़, लम्बी कूद, खो- खो आदि में अव्वल आने वाले नन्हे मुन्हे बच्चों को मुख्य अतिथि डा. मानव के हाथों पुरस्कृत किया गया . इस अवसर पर बाल मेला का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चों द्वारा कई आकर्षक व्यंजन भी बनाए गए जो ख़ासकर अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा . इसके पूर्व संस्थान के निदेशक वीरेश कुमार, जूली कुमारी एवं आनंद कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया .