भारत दर्शन यात्रा पर निकले मधई पॉल का नालंदा पहुँचने पर बिहार शरीफ के श्रम कल्याण मैदान मे सद्भावना मंच (भारत) के द्वारा समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया lबंगाल के सिलिगुड़ी वल्लूर घाट के रहने वाले 29 वर्षीय युवा मधई पॉल विगत 1 दिसंबर 2020 से सेव ड्राईव को लेकर आम लोगों को जागरुक करने के लिये अपने साइकिल से ही पुरे देश की यात्रा पर निकल चुके है l
जिला परिबहन कार्यालय मे निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व मे भी स्वागत किया गयाl लापरवाही से ड्राईव करने पर रोड पर प्रतिदिन मौते हो रही हैl सेव ड्राईव के लिए दुपहिया वाहन वाले हेलमेट का प्रयोग करे साथ ही चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करेl साथ ही संकेतक, सचेतक एवं आदेशात्मक चिन्ह का पालन करना चाहिएl साइकिल यात्री मधई पॉल अबतक 19 राज्यो का दौरा कर चुके हैंl और 26 हजार किलो मीटर की यात्रा के बाद नालंदा पहुँचने पर समाजसेवियो, बुद्धिजीवियों, एवम् साहित्यकारों ने भव्य स्वागत कियाl इस मौके पर सद्भावना मंच( भारत) के दीपक कुमार, राकेश विहारी शर्मा युवा लेखक रविरंजन कुमार, जितेंद्र गोस्वामी , सुनील कुमार सहित लोगों ने स्वागत कियाl