Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़“अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार की महिलाओं के लिए सबसे...

“अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार की महिलाओं के लिए सबसे बड़ी सौगात: विश्व की सबसे बड़ी रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गाइन कोलॉजी सेंटर की श्रृंखला Elle Sante का सेंटर कंकड़वाग में शुरू*

‘अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार की महिलाओं के लिए सबसे बड़ी सौगात, विश्व की सबसे बड़ी रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी सेंटर की श्रृंखला Elle Sante द्वारा कंकड़बाग में Elle sante जो कि पूरे विश्व में रिकस्टूक्टिव एवम कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी सेंटर की सबसे बड़ी श्रृंखला है. उसका एक बहुत बड़ा सेंटर कंकड़ बाग मेन रोड पर केंद्रीय विद्यालय के उत्तर में कंकड़ बाग, पटना, बिहार में शुरू किया नवनीत मग्गो हैं। डा. नवनीत मग्गो का मेडिकल प्रशिक्षण भारत में PGIMS. A.FM.C एवम AIIMS में हुआ है, जा रहा है। Ele Sante के संस्थापक विश्व के सुप्रसिद्ध रिकंस्ट्रक्टिव एवम कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट डा इसके अलावा उन्होंने कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी में प्रशिक्षण अमेरिका, लंदन, पेरिस, जर्मनी एवम यूरोप के कई अन्य देशों से प्राप्त किया है और उसके बाद डा. नवनीत मग्गो ने चिकित्सा जगत में हमारे देश भारत का परचम लहराते हुए एम्स ऋषिकेश में पूरे विश्व में पहली बार एक रिकस्टूक्टिव एवम कॉरमेटिक गाइनेकोलॉजी डिवीजन की स्थापना की,जिसके वह संस्थापक अध्यक्ष भी रहे। इसके बाद डा मगो ने कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी में एम सी एच कोर्स की स्थापना करके कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी को मेडीकल साइंस की एक सुपरस्पेशलिटी के तौर पर स्थापित करके पूरी दुनिया में भारत वर्ष का नाम रोशन किया। पूरे विश्व में डा. नवनीत मग्गो प्रथम विश्व विद्यालय मान्यता कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी मॉडर्न मेडिसिन की पहली ऐसी सुपरस्पेशलिटी है जो हमारे देश ने दुनिया को दी है कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट हैं। इसका पूरा श्रेय डा. नवनीत मग्गो को जाता है। डा. नवनीत मग्गो भारतवर्ष के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप, अफ्रीका एवम एशिया के बाकी देशों में भी कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी का प्रशिक्षण देते हैं। पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट के तौर पर देखे जाते है । डा. नवनीत मग्गो इंडियन कॉलेज ऑफ कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी के डीन भी डा. नवनीत मग्गो ने हमेशा महिलाओं के स्वास्थ्य एवम सशक्तिकरण के लिए कार्य करना अपनी जीवन की प्राथमिकता रखी है और इसी उद्देश्य से उन्होंने Elle Sante के नाम से पूरे देश में रिकंस्ट्रक्टिव एवम कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी के सेंटर स्थापित कर रहे है। जिससे की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को उनके निजी समस्याओं के लिए इलाज मिल सके। Elle Sante जिसका मतलब ही ” Her Health ” है यानी कि “स्त्री का स्वास्थ्य” है। इन सेंटर के माध्यम से महिलाओं को उन समस्याओं का समाधान मिलेगा जिसे वे आज तक चुप्पी साध कर सहती रही है। Ele Sante पटना सेंटर में यूनिनरी इनकंटीनेंस यानी कि वो महिलाएं जिनको खांसी, छींक आने, संबंध रखने के दौरान पेशाब निकल है, अति आधुनिक होगा। हमारे देश मे और खासकर बिहार मे लगभग हर तीसरी महिला यूरीनरी इनकंटीनेंस से परेशान है परंतु इलाज उपलब्ध न होने के कारण इसे चुपचाप सहकर अपना जीवन बिता रही है । अब Elle Sante पटना सेंटर खुलने के बाद बिहार की किसी भी महिला को चुपचाप सहने करने की जरूरत नहीं। इसके अलावा महिलाओं का प्रसव के बाद या एक उम्र के बाद Vagina यानी योनि का रास्ता ढीला हो जाता है जिससे कि वैवाहिक संबंधो मे पहले जैसे मधुरता नहीं रहती है। स्त्री को यौन सुख प्राप्त नही होता यानी की Orgasm नहीं प्राप्त होता । डा नवनीत मग्गो पूरे विश्व में अपने सिग्नेचर वजाइनल टाइटनिंग सर्जरी एवम सिग्नेचर वजाइनल रिजुविनेशन (Signature Vaginal Rejuvenation) के लिए विख्यात है। “अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार की महिलाओं के लिए सबसे बड़ी सौगात: विश्व की सबसे बड़ी रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गाइन कोलॉजी सेंटर की श्रृंखला Elle Sante का सेंटर कंकड़वाग में शुरू*

Elle Sante के पटना मे सेंटर खुलने के बाद बिहार की किसी भी महिला को योनि के ढीला होने की वजह से असंतुष्ट वैवाहिक जीवन बिताने की जरूरत नही पड़ेगी और इन्हे शल्य चिकित्सा लेजर, रेडियो फ्रीक्वेंसी, प्लेटलेट रिच प्लाज्मा, Orgasm Shots, Kamasutra Shots, फिलर्स एवम अन्य जिस भी 1 जाता उसका इलाज  उपलब्ध [08/03, 7:04 pm] Sarvesh Kashyaph: Press Release Notes आधुनिक टीटमेंट मोडालिटी की जरूरत होगी वह Elle Sante Patna मे मिलेगा। इसके अलावा हाइमनोप्लास्टी (Hymenoplasty) सर्जरी जिससे स्त्री अपनी वर्जिनिटी को दुबारा प्राप्त कर सकती हैं. तेबियाप्लास्टी गाइनेकोलॉजी ट्रीटमेंट जो की इंग्लैंड, अमेरिका की महिलाओं को प्राप्त वहीं बिहार की महिलाओं को भी प्राप्त होंगे। (Labiaplasty) जिससे जननांग की सुन्दरता को बढ़ाया जाता है एवम सारे इंटीमेट रिकंस्ट्रक्टिव एवम कॉस्मेटिक इस महिला दिवस के उपलक्ष में डा. नवनीत मग्गो विशेषता दिल्ली से पटना पहुंचे एवम उन्होंने आज एक प्रेसवार्ता ने कहा महिलाओं को चुप्पी तोड़कर अपनी समस्याएं के लिए बात करने की आवश्यकता है। उनकी आवाज को के माध्यम से बिहार की हर एक महिला से अनुरोध किया ‘चुप्पी तोड़ो, स्तीत्व से नाता जोड़ो’ डा. नवनीत मग्गो उपचार तक ले जाने की जिम्मेदारी Elle Sante पटना की रहेगी। डा. नवनीत मग्गो ने कहा है वे चाहते है कि मिले इसलिए उन्होंने अमेरिका, यूरोप को छोड़ते हुए भारत मे ही रहकर कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी को चिकित्सा भारत की महिलाएं को विश्व का रिकंस्ट्रक्टिव एवम कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी का सबसे आधुनिक एवम श्रेष्ठ उपचार जगत की एक सुपरस्पेशलिटी के रूप में स्थापित की और अदElle Sante सेंटर की स्थापना दिली. मुंबई. गुरुग्राम और हैदराबाद जैसे मेट्रोपोलिटियन सिटी मे की, वहीं पर उसके साथ ही इसकी स्थापना लखनऊ, दहरादून. अमृतसर जालंधर जैसे शहरों मे भीकी और यही नहीं, ताकि रिकंस्ट्रक्टिव एवम कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी का इलाज भारत वर्ष की हर महिला को पहुंच पाएं, इसलिए उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे मुजफ्फरनगर एवम पटना में बिहार भी उसी समय Elle Sante की स्थापना की घोषणा की, जिससे की भारत के हर प्रदेश मे हर वर्ग की महिलाओं को येइलाज मिल सके। डामणो ने बताया कि वो धीरे -धीरे करके देश के हर कोने में Ele Sante की स्थापना करेंगे। इस मौके पर बिहार की सर्वश्रेष्ठ एवम सबसे लोकप्रिय स्त्री रोग विशेषज्ञ पदमस्त्री डा. शांति राय ने कहा कि ये बिहार के लिए एक गौरव की बात है, ऐसे अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली बिहार की महिलाओं को उसी समय उपलब्ध हो रही है जो कि दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में हो रही है। डा. शांति राय ने बताया कि एक समय था जब कोई भी नवीन चिकत्सा प्रणाली मुंबई, दिल्ली से बिहार पहुंचने में 15 से 20 साल लग जाते है उन्होंने बिहार की सब स्त्री रोग विशेषज्ञ एवम महिलाओं के तरफ से डा. नवनीत मग्गो को धन्यवाद दिया कि उन्होंने दिल्ली, मुंबई हैदराबाद के साथ बिहार में Elle Sante सेंटर की स्थापना करके बिहार की महिलाओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अतुल्य उपहार दिया है। डा. शांति राय ने कहा की बिहार एवम बिहार की हर महिला डा. नवनीत मग्गो की सदैव आभारी रहेगी। आज महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली, मुंबई गुरुग्राम, हैदराबाद
देहरादून, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, अमृतसर, जालंधर जैसे शहरों को छोड़ कर बिहार में आकर ये स्पष्ट संकेत दिया
है कि डा. नवनीत मग्गोReaching the Unreached केवल बोलते नहीं है बल्कि करके दिखाते है । देश के बड़े
शहरों को छोड़ कर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होंने बिहार को चुना है, यह उनके विचारो से स्पष्ट दिखता है कि
वह देश की आखिरी महिला तक यह अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली का फायदा देकर उनके जीवन का उद्धार
करना चाहते हैं। इस मौके पर Padam Shree डा. शांति राय, बिहार के कई जाने माने चिकित्सक, स्त्री रोग
विशेषज्ञ, एवम कई महिला संगठन उपस्थित रहे। सबने डा. नवनीत मग्गो का अभिनंदन किया एवम उन्होंने पुरे
बिहार के तरफ से सम्मानित किया। डॉ नवनीत मग्गो हर महीने की 10 एवं 25 तारीख को Elle Sante पटना सेंटर
में कंकड़बाग में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। बिहार की महिलाएं डॉ नवनीत मग्गों को Elle Sante Patna
Centre पर दिखाने के लिए अपना अपॉइंटमेंट आज से ही मोबाइल नंबर 7557700999 या 88-1100-9900 पर
कॉल कर के बुक कर सकती हैं। आज के बाद बिहार की किसी भी महिला को अपने इन सब निजी समस्याओं के
लिए ना तो दिल्ली मुंबई या अमेरिका लंदन जाने की आवश्यकता रहेगी और ना ही इसे चुपचाप सहकर घुट-घुट कर
जीने की आवश्यकता रहेगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में Elle Sante की सौगात बिहार की महिलाओं
को प्रदान कर कर महिलाओं को जो उपहार दिया गया है वह अतुलनीय है एवं ऐसी उपेक्षा है कि आज के बाद
बिहार की महिला भी अमेरिका – लंदन – दिल्ली – मुंबई की महिलाओं से किसी भी तरह से पीछे नहीं रहेंगी एवं अपनी निजी समस्याओं के लिए विश्व स्तरीय अत्याधुनिक इलाज बिहार में ही करवा कर एक खुशी का संतुष्ट जीवन
जिएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments