अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केरला पब्लिक स्कूल में बच्चों को ना केवल जागरूक करने का कार्य किया गया बल्कि सभी महिला शिक्षिका प्रधानाचार्या एवं अन्य महिला कर्मचारियों को नन्हे नन्हे बच्चों के हाथों से एक एक फूल और ग्रीटिंग कार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आदरणीय श्री मती बिंदु पी कोरियाकोस ने कहा कि आज वर्तमान समय में महिलाएं जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा के दम पर आगे बढ़ती जा रही हैं यह हमारे लिए सबसे गौरवान्वित का विषय है साथ ही आज के माताएं जो अपनी बेटियों को पढ़ा लिखा कर उन्हें हर क्षेत्र में भेजने का जो कार्य कर रही हैं यह सराहनीय पहल है। आज बेटियां समाज एवं देश के हर क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सरकारी संस्थान से लेकर के प्राइवेट संस्थान में विभिन्न पदों पर तैनात होकर अपने समाज एवं देश के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है।वहीं इस विद्यालय के हिंदी शिक्षक मनजीत प्रभाकर ने कहा कि जिस प्रकार से पहले समय में हमारे घर के बच्चियों को चूल्हा चौका तक के सीमित कर दिया जाता था और ना जाने शिक्षा के साथ-साथ पर्दा प्रथा सती प्रथा जैसे बेड़ियों से बंद करके रखा जाता था अब उस प्रकार के माहौल बिल्कुल समाप्त हो चुके हैं।
जब से हमारे देश में बाबासाहेब आंबेडकर, ज्योतिराव फूले सावित्रीबाई फुले, इंदिरा गांधी महारानी लक्ष्मीबाई, मदर टेरेसा, सरोजनी नायडू, लता मंगेशकर जैसे अनेक प्रेरणा स्रोतों ने जिस प्रकार से बेटियों के अधिकार के लिए अपना अहम योगदान दिया अपने समाज के बेटियों के उत्थान के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की तरह उन हर मोड़ पर सहयोग एवं मदद किया उसका परिणाम अजय देखने के लिए मिल रहा है कि भारत के सबसे बड़े पद आईएसएपीएस हम भारत के विभिन्न सीमाओं के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा इंजीनियरिंग खेलकूद जैसे क्षेत्रों में जाकर आज हमारी घर की बहनें बेटियां अपने परिवार समाज एवं देश का नाम रोशन कर रही हैं। आज के वर्तमान भारत में बेटियों को हर क्षेत्र के लिए आरक्षण,जो हमारे भारतीय संविधान के द्वारा दिया गया है यह महिलाओं के प्रगति की बढ़ोतरी के लिए सबसे हम कदम उठाने का काम किया गया है। पूरे कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा नाट्य मंचन के माध्यम से भी सभी बच्चों को जागरूक करने का काम किया गया एवं उनमें समरसता एकरूपता का भाव पैदा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका के रूप में अमित कुमार, निशा रानी, अनु कुमारी, कृष्णा अनन्या, अपर्णा कुमारी, अनूतन कुमारी, इंदु कुमारी, बबीता कुमारी, ज्योति कुमारी, अभिषेक कुमार, कल्याणी कुमारी के साथ-साथ सभी छात्र छात्राओं ने हर्ष उल्लास के साथ इस महिला दिवस को मनाने का कार्य किया।