Tuesday, December 24, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिहार के युवाओं को प्रेरित करेगा संजीव मुकेश का गीत ' चलें...

बिहार के युवाओं को प्रेरित करेगा संजीव मुकेश का गीत ‘ चलें हम प्रेरित करें बिहार’

युवाओं के प्रेरणाश्रोत आई पी एस विकास वैभव के मुहिम “आईये! मिलकर प्रेरित करें बिहार” का दिखने लगा असर, जुड़ रहे देश-विदेश भर के बिहारी युवा गीत को निर्देशित कर रहे हैं प्रसिद्ध निर्देशक प्रबुद्ध सौरव व संगीत दिया है ज़फर मिर्ज़ा ने स्वर ज़ी टीवी के चर्चित शो सारेगामापा फेम कुमार देवेश, संजीव कुमारमुकेश व पूजा श्रीवास्तव ने दिया है।संजीव कुमार मुकेश, ज़फ़र मिर्ज़ा और प्रबुद्ध सौरभ की तिकड़ी ने इस से पहले ‘यही तो मेरा देश है’ गीत का निर्माण किया था जो बड़े पैमाने पर चर्चित रही थी। विक्रमशिला दीप्त हो जायेनालंदा फिर दीप जलायेमगध-पाटलिपुत्र संग मेंवही ज्ञान-वैभव ले आयेफिर से विश्वगुरु बन जाएं!सपना हो साकार..चलें! हम प्रेरित करें बिहार….बिहार हमेशा से गौरव की भूमि रही है। यह गौरव दुनिया भर में चिन्हित तो है लेकिन समय समय पर युवा पीढ़ी को प्रेरित करने की आवश्यकता होती है कि इस गौरव का यशगान अपनी कथनी और करनी से दुनिया भर में फैलाएं।आईये! मिलकर प्रेरित करें बिहार” के प्रेरणाश्रोत आई पी एस विकाश वैभव के संकल्पना को घर-घर तक पहुंचने के उद्देश्य है यह गीत। ये कहना है हिन्दी और मगही के प्रतिष्ठित कवि संजीव कुमार मुकेश का जिन्होंने ‘आओ प्रेरित करें बिहार’ गीत के बोल लिखे हैं। इस गीत का लोकार्पण 22 मार्च को बिहार दिवस के उपलक्ष में पटना में लेट्स इंस्पायर बिहार संस्था के एक कार्यक्रम में होगा। इस गीत को संगीतबद्ध किया है संगीतकार ज़फ़र मिर्ज़ा ने। इस गाने की परिकल्पना प्रभाकर कुमार राय ने की है तथा निर्माण कर्मण्य इंटरटेनमेंट्स ने किया है जिसके डायरेक्टर प्रबुद्ध सौरभ बिहार के सुपौल ज़िले से ताल्लुक रखते हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्देशन भी प्रबुद्ध सौरभ ने किया है। संजीव कुमार मुकेश, ज़फ़र मिर्ज़ा और प्रबुद्ध सौरभ की तिकड़ी ने इस से पहले ‘यही तो मेरा देश है’ गीत का निर्माण किया था जो बड़े पैमाने पर चर्चित रही थी। अब इस नए गीत में एक और विशेषता जुड़ गई है क्योंकि इसमें मेल लीड में कुमार देवेश ने अपनी आवाज़ दी है। कुमार देवेश चर्चित टीवी शो सारेगामापा के सेमी फाइनलिस्ट रह चुके हैं। फीमेल लीड पूजा श्रीवास्तव की आवाज़ में है। गीतकार संजीव कुमार मुकेश ने भी इस गीत में अपनी आवाज़ दी है। साथ ही कोरस में ज़फ़र मिर्ज़ा जी ने अपना स्वर भी दिया है।यह गीत लेट्स इंस्पायर बिहार के एक कार्यक्रम में बिहार दिवस के उपलक्ष में 22 मार्च को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लेट्स इंस्पायर बिहार के जनक सीनियर आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव मौजूद होंगे। गीत के निर्देशक प्रबुद्ध सौरभ ने बताया कि वो इस गीत को बिहार के युवा वर्ग के एंथम के रूप में देखना चाहते हैं।कौन हैं संजीव कुमार मुकेशघर के साहित्यिक पारिवारिक माहौल ने कविता लिखने को किया प्रेरित। पिताजी श्री उमेश प्रसाद उमेश भी हैं मगही से वरिष्ठ साहित्यकार। पत्नी श्रीमती मीनाक्षी मुकेश व नौ साल का बेटा सार्थक शांडिल्य भी लिखता है कविता।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं। मुकेश का लिखा और गाया देशभक्ति गीत ‘यही तो मेरा देश है’ काफी चर्चित रहा है।कई सांस्कृतिक-साहित्यिक संस्थान से है जुड़ाव-संयोजक- माँ मालती देवी स्मृति सम्मान न्यास, बिहार शरीफ
मार्गदर्शक – सूर्यनारायण जागृति मंच, बड़गांव, नालंदा
राष्ट्रीय संयोजक – विश्व मगही परिषद, नई दिल्ली
सहायक संपादक – कविता कोश (मगही)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments