Monday, December 23, 2024
Homeकिसानबी प्रमाण पत्र से डिफेंस की नौकरी मिलती है बड़ी छूट- कर्नल...

बी प्रमाण पत्र से डिफेंस की नौकरी मिलती है बड़ी छूट- कर्नल बंसल

38 बिहार बटालियन कैडेट है काफी मेघावी राष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगे पहचान – कर्नल चौहान
किसान कॉलेज सोहसराय में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 16 में आज भी प्रमाण पत्र की परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में लिखित परीक्षा के अलावा पैरेड नक्शा हथियार युद्ध कौशल मैदानी कौशल सामाजिक सेवा दूरसंचार सामाजिक सुरक्षा सैन्य जानकारी आदि से प्रश्न पूछे गए एवं इनका प्रैक्टिकल भी कराया गया। परीक्षा के पीठासीन अधिकारी 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके चौहान थे। जबकि कैंप के एडम अफसर एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट 5 बिहार बटालियन एनसीसी आरा के कमांडिंग अफसर कर्नल सत्यानंद ठाकुर है कैंप कमांडेंट सह 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि बी प्रमाण पत्र से कैडेटों को काफी लाभ है सेना में काफी छूट मिलती है जबकि विश्वविद्यालय महाविद्यालय में नामांकन में भी काफी सीट आरक्षित रहती है एवं अन्य सरकारी नौकरी में भी प्राथमिकता दी जाती है पीठासीन अधिकारी कर्नल एमके चौहान एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सत्यानंद ठाकुर ने बताया कि 38 बिहार बटालियन बिहार शरीफ के कैडेट्स काफी मेहनती और जुझारू हैं इनका टर्न आउट साथ साथ कुछ कर गुजरने की क्षमता है और मैं आशा और उम्मीद करता हूं कि इस बटालियन के कैडेट राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान फिर बनाएंगे। कैंप के सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही ने बताया कि कुल 6 कॉलेज के 7 कंपनी के 389 कैडेट “बी ” प्रमाण पत्र की परीक्षा में भाग लिए। एवं करोना काल मैं भी कॉलेज बंद होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। इस मौके पर अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़ के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ अनुज कुमार सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार किसान कॉलेज सो सराय के लेफ्टिनेंट डॉक्टर संजय कुमार लेफ्टिनेंट डॉ अनुज कुमार , रासबिहारी प्लस टू उच्च विद्यालय के लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे सूबेदार भरत गुरुग, महेंद्र कुमार बूढ़ा, शाहनवाज खान, नायक सूबेदार बीबी राणा, करनैल सिंह, सत्येंद्र सिंह, बीएचएम प्रकाश बस्नेत, सीएचएम अनिल थापा, थमन मिथुन, हवलदार संजीव कुमार, हवलदार राजेश कुमार, विजय शंकर प्रसाद ,सचिन कुमार, अखिलेश कुमार, कैंप सीनियर गोपाल कुमार ,अंकित कुमार, बलवीर कुमार रवि कुमार आनंद कुमार विकास कुमार ने अपने आम भूमिका अदा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments