सदर अलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अमीषा कुमारी एवं अंजली भारती ने राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिजी पैक्स 2022 द्वारा 24 से 27 फरवरी तक किया गया। जिसका थीम इंडिया रिच कल्चरल हेरीटेज था। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल फागू चैहान द्वारा महामना मदन मोहन मालवीय सांस्कृतिक केंद्र में किया गया था। इस समारोह में शराबबंदी पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया इसमें दो तरह की प्रतियोगिताएं थी एक पत्र लेखन और दूसरा स्टांप डिजाइन। इसमें 25 मंडलों के 125 विद्यालयों ने पत्र लेखन एवं स्टांप डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। इन सभी डाक मंडलों से पत्र लेखन एवं स्टांप डिजाइनिंग प्रतियोगिता में एक एक उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन किया गया और इनमें प्रथम तीन को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जिसमें इस विद्यालय के अमीषा कुमारी ने पत्र लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अंजली भारती ने स्टांप डिजाइन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों विद्यार्थी पिछले 2 सालों से डाक विभाग प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करती आ रही है। विद्यालय के लिए यह पहला मौका नहीं है जिसमें बच्चों ने विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि ऐसे ही कई अवसर आए जिसमें बच्चों ने अपना उत्कृष्ट स्थान बनाकर विद्यालय का परचम लहराया। ऐसे ही होनहार बच्चों के कारण विद्यालय का नाम जिले भर में सर्वोच्च स्थान पर है। जिसमें विद्यालय के निदेशक खालिद आलम भुट्टो एवं प्राचार्या रुबीना निषात ने अहम भूमिका निभाई। विद्यालय की प्राचार्या ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे ही बच्चों के कारण विद्यालय शहर में अपना स्थान बनाए हुए हैं। इन बच्चों को संवारने में विद्यालय के शिक्षकों की अहम भूमिका है। विद्यालय के निदेशक खालिद आलम भुट्टो ने इन बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ रचनात्मक कला का होना अनिवार्य है जिससे बच्चों में निखार उत्पन्न होता है।