नालंदा जिला के प्रखंड राजगीर के किला मैदान के निकट महादेव स्थान के चबूतरा पर भारतीय राज्य खेत मजदूर यूनियन की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अजय पासवान ने की बैठक का संचालन भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया तथा कार्य भार का प्रतिवेदन महासचिव रामनरेश पंडित ने रखा भारतीय खेत मजदूर बिहार राज्य परिषद के सदस्य और उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता रमाकांत अकेला ने संबोधित करते हुए बताया कि ना केवल पूरे बिहार में बल्कि पूरे देश के अंदर खेत मजदूरों की हालत अत्यंत दयनीय है और खास करके जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है लगातार खेत मजदूरों का जो कानून था ट्रेड यूनियन के जरिए जो अधिकार मिला था काम के जो 8 घंटे थे उन तमाम कानूनों को रद्द करके पूंजी पतियों के हित में बनाने का काम किया किसानों के लिए हितकारी बातें थी । इनके जो आय के स्रोत थे उनका दरवाजा बंद कर दिया उन्होंने बताया कि आज हिंदुस्तान के अंदर आजादी के समय और बाद में जो ढांचा का निर्माण किया गया था उस ढांचा को ही केंद्र की सरकार ने ध्वस्त कर दिया और आज पूरे बिहार के अंदर पूरे हिंदुस्तान के अंदर लगातार खेत मजदूरों किसानों गरीबों दलितों आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों पर कोई रोक नहीं लग पा रहा उनके जीवन स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है सालों भर काम नहीं मिलता है उनका उनकी कमाई को टैक्स के जरिए बढ़ाक लूटा जा रहा र महंगाई चरम पर है तेल पेट्रोल का दाम सरकारों ने जो भी राष्ट्रीय पक्षियों का निर्माण किया था उसको केंद्र की सरकार ने चंद मुट्ठी भर लोगों यथा उद्योगपतियों के हवाले करने का यंत्र करके उसको है उसके हाथों में देने का काम कर रहा है ऐसी परिस्थिति में हमें हमारी एकता को मजबूत करके संगठन को धारदार बना करके सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए मोदी को हासिल करना चाहिए सभा को संबोधित करते हुए राज ने बताया नालंदा जिले में 20,000 खेत मजदूरों की संस्था बनाने का संकल्प लिया गया तथा लगभग 5000 सदस्यता का शुल्क जमा किया जाता है। सभा को राज्य परिषद सदस्य महेश्वरी सिंह नंदू रविदास शशि भूषण शर्मा सुरेश प्रसाद वर्मा मुकेश कुमार जय प्रकाश कुमार पूजा कुमारी आदि ने भी संबोधित किया। सभा में परशुराम यादव शांति देवी सरला देवी दुखन रविदास ईश्वर रविदास बीना देवी नंदू रविदास मारवाली देवी सरिता देवी रीता देवी सुगनी देवी सारे देवी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
भारतीय खेत मजदूर यूनियन की जिला परिषद की बैठक संपन्न हुआ। रामदेव चौधरी
0
81
RELATED ARTICLES
- Advertisment -