Tuesday, January 14, 2025
Homeउद्घाटनधनुषदेव सिंह की पुण्यतिथि पर लगा फ्री मेगा मेडिकल कैम्प , 1000...

धनुषदेव सिंह की पुण्यतिथि पर लगा फ्री मेगा मेडिकल कैम्प , 1000 ग़रीबों के बीच कम्बल वितरण

धनुषदेव सिंह की पुण्यतिथि पर लगा फ्री मेगा मेडिकल कैम्प , 1000 ग़रीबों के बीच कम्बल वितरण
समाजसेवी डा. आशुतोष मानव ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन , मुफ़्त स्वास्थ्य जाँच शिविर में उमड़ी भीड़, दवाइयाँ भी बाँटी गयीइसलामपुर (नालन्दा) इसलामपुर प्रखंड के मशहूर समाजसेवी श्री धनुषदेव सिंह की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास पत्तीबिगहा में रविवार को जहां 1000 कम्बल का वितरण गरीबों के बीच किया गया वहीं मेगा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाकर मेडिकल चेकअप पीएमसीएच,एम्स, आईजीआईएमएस पटना के मशहूर चिकित्सकों के द्वारा किया गया . पत्तीविगहा गाँव में स्व. धनुषदेव सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नालंदा के यूथ आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दूसरी कोई पूजा नहीं है . गाँव में समाजसेवा का ऐसा कार्य होना क़ाबिले तारीफ़ की बात है . परिजनों ने इस सम्बंध में विशेष जानकारी देते हुए उनके पुत्र एवम पटना पीएमसीएच में कार्यरत डॉक्टर किसलयकान्त ने बताया कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी पिता धनुषदेव सिंह की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई जिसमें हज़ारों ग्रामीणों ने मुफ़्त जाँच शिविर एवं कम्बल वितरण का लाभ लिया है . इस मौक़े पर पीएमसीएच के चर्चित चिकित्सक डा. किसलयकांत , ई. उमाकांत एवं श्रीकांत सिंह के अलावे गिरिजा देवी , विक्की कुमार, डा. रिचा स्वराज, डा. तूलिका, डा. मृगेंद्र, डा. ज्योति, डा. रवि माधव, डा. राखी कुमारी, मुकेश कुमार, मधुसूदन, राजकिशोर प्रसाद, डा. मसूर अटल, डा. विजय लाल, डा. शैलेंद्र कुमार, डा. तरुण कुमार आदि के अलावे चिकित्सा सेवा से जुड़े अन्य कर्मियों के द्वारा ग़रीबों के बीच मुफ़्त इलाज करते हुए उन्हें निशुल्क दवा भी दी गई .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments