Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पंकज कुमार ने नालंदा जिला अधिवक्ता...

बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पंकज कुमार ने नालंदा जिला अधिवक्ता संघ का दौरा किया

बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पंकज कुमार ने नालंदा जिला अधिवक्ता संघ का दौरा किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के महामंत्री रणविजय सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिवक्ताओं के परेशानियों के विषय में चर्चा करते हुए उन्होने कहा की कोरोना के वजह से विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं को सरकार के तरफ से किसी भी प्रकार का आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई जाती है। न हीं उन्हें किसी तरह का मेडिक्लेम की सुविधा उपलब्ध है। आए दिन अधिवक्ताओं के साथ अप्रिय वारदात होते रहते हैं। इन सभी विषयों पर स्टेट बार कौंसिल को गंभीर होकर सरकार पर दबाव डालना चाहिए। इस पर बार काउंसिल के सदस्य पंकज कुमार ने कहां बहुत वर्षों बाद बार काउंसिल का ऑडिट किया जा रहा है। जो एक दो महीने में पूर्ण हो जाएगी। उसके उपरांत हम लोग सरकार से आर्थिक मदद की मांग करेंगे। इस संबंध में कौंसिल अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने पटना उच्च न्यायालय में रिट दाखिल किया है। जिसमें अधिवक्ताओं के लिए आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर फैसला आने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके स्टेट काउंसिल के सदस्य बन जाने के बाद यह उनका तीसरा दौरा है। जहां तक नालंदा जिले की बात है। मैं हमेशा इनके सहयोग के लिए तत्पर रहता हूं। यहां के जिन अधिवक्ताओं के द्वारा मेडिक्लेम या डेथ क्लेम के लिए मुझसे कहा गया है मैंने स्टेट बार काउंसिल से दिलवाने का प्रयास किया है। बैठक में संतोष कुमार सिंह,मुजफ्फर जमाल, अमरदीप भारती, शंभू कुमार कश्यप, प्रियरंजन, अशोक कुमार सिंह, विनोद कुमार, कृष्णा प्रसाद ,राकेश कुमार सिंह, कुणाल कुमार, आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments