जनता दल यू नालन्दा के मुख्यप्रवक्ता धनंजय देव ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि एक बात मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं बिहार में कानून का राज है यहां ना किसी को फसाया जाता है ना किसी को बचाया जाता है दीपनगर कांड संख्या 96/2022 में डीजल चोरी का मामला बिगत दिन आया था। जिस गाड़ी पर डीजल चोरी का बरामद हुआ है जिसका गाड़ी संख्या है BR21F 2525 है वह गाड़ी अमोद कुमार के नाम से पंजीकृत है गाड़ी पर से मोटर तथा पाइप भी बरामद हुआ है, स्थानीय लोग डीजल चोरी करते पकड़े है ।विगत 1 सप्ताह से डीजल चोरी की शिकायत मिल रही थी। पंजाब का एक चालक के द्वारा भी 65000 डीजल चोरी का मामला लाया गया था। गांव वालों 1 सप्ताह से डीजल चोरी के मामलों से परेशान थे। मौके वारदात पर जो डीजल बरामद हुआ था उसका ऑनलाइन रसीद भी नहीं दिखाया गया।राजद के प्रवक्ता जो कह रहे है उनके कहने का मतलब है यही है कि जो तीन लोग घटनास्थल से चोरी करते पकड़ाए हैं उनके दल के कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें छोड़ दिया जाए।राजद का राजनैतिक कुसंस्कार है बहू को अपमानित करना । शायद इसी वजह से स्थानीय प्रत्याशी पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।और उनके दल में तो प्रत्याशी तक नहीं मिल पाया और दस दिन पूर्व सदस्यता दिलाकर प्रत्याशी बनाया है। रीना यादव नालंदा की बहू है।और उनका सम्मान करना चाहिए न कि झूठा आरोप लगाकर अपमानित करना बंद करें।इस तरह का बेबुनियाद आरोप स्थानीय निकाय के चुनाव में पराजय देख कर लगा रहे हैं।हमलोग काफी बहुमत से चुनाव जीतेंगे।जनप्रतिनिधियों में हमारे दल के प्रति उत्साह का माहौल है ।ये हमारे नेता नीतीश कुमार जी के द्वारा कियें गयें कार्यो न्याय के साथ विकास और सुशासन का परिणाम है।हमारी सरकार नें गाँव को स्मार्ट बनाने का काम किया है।इस अवसर पर जिला महासचिव अकलाख अहमद,छात्र जदयू के वि वि अध्यक्ष सन्नी पटेल,छात्र अध्यक्ष गौरव कु ,विकास मेहता ,संजीत यादव,किशोर कुणाल आदि लोग उपस्थित रहें।
नालन्दा में पराजय देखकर हताश हो गए हैं राजद के प्रवक्ता
0
88
RELATED ARTICLES