● अब सैलून में बाल कटाने, शेविंग पर कटेगी जेब, 20 प्रतिशत हुए महंगे रेट – नालंदा-बिहारशरीफ 4 मार्च 2022 : जिले में अब बालों की कटिंग के 50 से 90 रुपये चुकाने होंगे। अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालन्दा ने गुरुवार की देर संध्या काल में बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक के बाद बाल दाढ़ी कटिंग का रेट तय किया है। शहर में महंगाई के कारण पहले सैलून में बाल काटने के अलग-अलग दाम वसूले जा रहे थे। कई लोग एक रेट फिक्स करने की मांग भी कई महीनों से उठा रहे थे। जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई के कारण सैलून संचालन में काफी खर्च हो रहा है, जबकि कमाई कम हो रही है। ऐसे में अब कटिंग का रेट 50 से 90 रुपये तय किया गया है। इसकी अधिसूचना आज सभी सैलून संचालकों को दी गई है। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से सभी को दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।मौके पर संघ के जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण अधिकतर लोगों का रोजी-रोजगार छीन जाने के कारण महंगाई से लोग पीस रहे थे। अब सैलून में बाल कटिग से लेकर दाढ़ी बनाने का रेट भी थोडा सा बढ़ गया है। संघ ने 1 जनवरी 2021 से ही नया रेट लागू करने का फैसला लिया था। मगर, कहीं-कहीं कम रेट पर भी सैलून में बाल-दाढ़ी बना दिया जा रहा है। ऐसी सूचना के बाद वैसे सैलून वाले दुकानदारों को हिदायत दी गई है, की नयी रेट पालन नहीं करने पर 501 रुपये का जुर्माना भरना होगा, जिसे सभी ने स्वीकार किया।
मौके पर अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालन्दा के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने जिला संगठन के सदस्यों की उपस्थिति में नए रेट की जानकारी देते हुए और नए रेट का चार्ट (लिस्ट) का लोकार्पण करते हुए कहा कि दाढ़ी साधारण क्रीम से 40 रुपये, दाढ़ी स्पेशल क्रीम से 50 रुपये, दाढ़ी फोम साधारण 60 रूपये, दाढ़ी फोम स्पेशल 80 रुपये, सिर्फ बाल कटिग 50 रुपये, डिजायनदार बाल कटिग 60-100 रुपये, बाल-दाढ़ी क्रीम से 90 रुपये, बाल-दाढ़ी स्पेशल 100-150 रुपये, सिर आइब्रो सेटिग 40, बेबी कट 50, बाल कलर 150 स्पेशल 300-600 ब्लीचिग 200, साधारण मसाज 250, स्पेशल मसाज 300-600, फेसवाश स्पेशल 70 रुपये तय किए गए हैं। जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से नये रेट का ध्वनीमत से स्वागत कर पास किया। यह नई दर 1अप्रैल 2022 से लागू किया जाएगा।
अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने सैलून के लिए सप्ताहिक बंदी का भी एलान किया। जिसके मुताबिक, मंगलवार को सप्ताहिक बंदी होगी जिसे सभी लोगों ने स्वीकार किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष बबलू ऊर्फ राकेश कुमार, सुचना मंत्री व कार्यालय मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राम शर्मा, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, संयुक्त सचिव मंटू उर्फ अजय कुमार, महासचिव परमेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव अजय कुमार शर्मा, कार्यकारणी सदस्य रंजीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।