Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़शिक्षकों की जगी उम्मीदें,24 हजार शिक्षक अपने पसंद की स्कूल में मिली...

शिक्षकों की जगी उम्मीदें,24 हजार शिक्षक अपने पसंद की स्कूल में मिली पोस्टिंग,जाने पूरा मामला

बिहार के 42 हजार प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों का आज सपना पूरा हो गया है। अभ्यर्थियों को उनके लंबे इंतजार का मीठा फल मिला। सरकार की तरफ से प्रारंभिक शिक्षक के नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य के सभी जिलों को अगले 3 दिनों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया गया है।सभी अभ्यर्थियों से उनकी चॉइस पूछ कर उनके पसंद के स्कूल में उनकी नियुक्ति की जा रही है। बता दें कि नियुक्ति पत्र लेने के 30 दिनों के भीतर सभी अभ्यर्थियों को स्कूल में काम शुरू करना होगा। योगदान देने से पहले उन्हें सिविल सर्जन स्तर का हेल्थ सर्टिफिकेट बना कर जमा करना होगा। इसके साथ ही दहेज नहीं लेने का स्वघोषणा और शपथ पत्र भी जमा करना होगा,23 फरवरी को सभी 38 जिलों में नियुक्ति पत्र बांटने की शुरुआत हो गई। पटना समेत करीब डेढ़ से दो दर्जन जिले एक ही दिन में इसे पूर्ण करेंगे। सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया आदि बड़े जिलों में तीन दिनों 23, 24 और 25 को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाएंगे। कहीं-कहीं यह प्रक्रिया 26 को भी चलने की उम्मीद है। बकौल अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति पत्र पाने वाले च्वाइस के आधार पर विद्यालय में पदस्थापित होंगे। जांच में सही पाए जाने वालों को वेतन मिलने लगेगा। जबकि शेष का वेतन भुगतान सर्टिफिकेट जांच के बाद होगा। जांच के लिए 30 सितंबर तक मुकर्रर है,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments