आज अंतरराष्ट्रीय रोटरी दिवस है आज ही के दिन पॉल हैरिस ने शिकागो में इसकी स्थापना की थी इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ ने स्थानीय साई मंदिर में दो प्रोजेक्ट का आयोजन किया क्लब के अध्यक्ष डॉ रविचन्द कुमार एवं सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि रोटरी दिवस के अवसर पर गरीब एवं लाचार लोगो के लिए नेत्र जांच शिविर लगाया गया है तथा प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के अंतर्गत नो योर नंबर कैम्प में रक्तचाप एवं शुगर की जांच की गई है !
प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ अजय कुमार एवं संजीव कुमार बबलू ने बताया कि वंचित समाज की सेवा करना हमारा फ़र्ज़ है आगे भी इस तरह के कैम्प किया जायेगा आज करीब 200 मरीजो की जांच की गई ,इस अवसर पर प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ अजय कुमार,डॉ मनोज कुमार,डॉ आशुतोष कुमार,डॉ शशिभूषण कुमार,अमित कुमार,प्रमोद कुमार,दिनेश केसरिया एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मंजू प्रकाश एवं सचिव रश्मि दास एवं जया रानी उपस्थित थी !