इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नालन्दा जिला समेत चार जिलों के पांच मुखिया एव पीएम आवास योजना के लाभुकों के साथ सीधा संवाद करेंगे। इसके लिए नालंदा जिले के बेन प्रखण्ड के अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह के साथ-साथ दरभंगा जिले के रानीगंज पंचायत के मुखिया राजकुमार, किशनगंज जिले के दीघालवंक पंचायत के मुखिया पूनम देवी, वैशाली जिले के मिर्जानगर पंचायत के मुखिया रिमझिम देवी, एव पुरणतंद पंचायत के मुखिया गायत्री देवी भी पीएम आवास योजना समेत अन्य योजनाओं से जुड़ी मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद में जुड़ेगी। नालन्दा जिले के अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने पीएम के साथ सीधा संवाद से जुड़ने की सूचना मिलते ही खुशी जाहिर की है और इसका श्रेय पंचायत प्रतिनिधियों व आमजनता को दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह लोगों के लिए कल्याणकारी योजना चला रहे हैं । उसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है ।
सीएम के गृह जिले के मुखिया से प्रधानमंत्री करेगें सीधा संवाद
0
120
RELATED ARTICLES