ब्रिलियंट कान्वेंट सुंदरगढ़ भैसासुर के विद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में बच्चों के बीच मातृभाषा दिवस विषय पर वाद-विवाद, निबंध, परिचर्चा का आयोजन किया गया सभी बच्चे इस विषय पर बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया | विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर शशीभूषण कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी मातृभाषा का सम्मान देना तथा अपने लोक भाषा में भी बरकरार रखना, परिवार, समाज,राज्य, देश तथा कार्य स्थल पर अपनी मातृभाषा को जागृत रखना ही हमारी भारतीय संस्कृति की अतुलनीय सभ्यता तथा धरोहर है| विद्यालय के निदेशक श्री धनंजय कुमार ने बच्चों के बीच अपनी मातृभाषा को ना भूलने की बात कही क्योंकि आज के आधुनिक परिवेश में लोग अपनी परिवार, गुरुजन तथा समाज से दूर होते चले जा रहे हैं|
यह तो केवल भाषा है पर वैसे नहीं | यही भाषा हमें अपनी पहचान,संस्कृति,गरिमा तथा परम्परा को दर्शाता है जो की केवल हमारे देश में ही दिखलाई पड़ता है| बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक परिचर्चा निबंध लेखन में अपनी-अपनी आशय रखकर अपनी मातृभाषा की परम्परा को बरकरार रखना चाहिए | विद्यालय के सभागार में नालंदा चुनाव के रोल मॉडल नालंदा के आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने बच्चों तथा शिक्षकों के बीच मातृभाषा की विषय वस्तु तथा उसकी उपयोगिता तथा बच्चों को अपनी मातृभाषा तथा लोक भाषा का ज्ञान होना तथा समय अनुसार उसकी महत्ता पर जोर दिया गया| श्री मानव ने भूषण कुमार जी को सभीके साथ मिलकर एक शपथ दिलाई की मातृभाषा का सम्मान तथा उसकी उपयोगिता किस प्रकार से हो तथा समाज में उसके रूपरेखा लोगों के बिच किस प्रकार से जन मानस तक फैलाया जाए इसकी शपथ दिलाए अंत में विद्यालय के शिक्षक भी ई रंजन कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञायापन किया