बिहारशरीफ – आज मात्र दो सेशन साईट पर होगा वैक्सिनेशन, सदर अस्पताल व जीवन ज्योति में लगाया जाएगा सत्र
एक साथ सभी लोगो काे लगेगा टीका, नीजी अस्पतालों में देना होगा 250 रुपया प्रति डोज, कोरोना वैक्सिनेशन के लिए अभी लाभार्थियों की संख्या में कमी नहीं हुई है लेकिन सेशन सत्र जरूर सिमट गया है। सोमवार को फ्रंट लाईन वर्कर, हेल्थ वर्कर एवं सामान्य लाभार्थियों में 60 साल से उपर और क्रोनिकल डिजिज वालो में 45-59 साल के लोगों को एक साथ टीका दिया जाना है लेकिन सेशन सत्र मात्र दो जगह लगाए जा रहे हैं। सदर अस्पताल में फ्री और जीवन ज्योति हॉस्पीटल में न्यूनतम शुल्क पर वैक्सिनेशन किया जाएगा। सबसे बड़ी समस्या फ्रंट लाईन वर्करो की होगी। जो लोग टीका लेने के में आनाकानी कर रहे थे उनके लिए सोमवार को अंतिम वेक्सिनेशन किया जाएगाा। वहीं हेल्थ वर्करों के लिए दुसरा डोज व आम लोगों के लिए सत्र जारी रहेगा। डीआईओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार सोमवार को मात्र दो सेशन सत्र के लिए प्लान तैयार किया गया है। फ्रंट लाईन वर्करों के लिए अंतिम सत्र होगा। अगले आदेश के बाद ही फ्रंट लाईन वर्करो के लिए दुसरा सत्र आयोजित किया जा सकता है। विभागीय गाईड लाईन के अनुसार सोमवार को फ्रंट लाईन वर्करो के लिए वैक्सिनेशन का अंतिम दिन है। शनिवार तक 72 प्रतिशत फ्रंट लाईन वर्करो का टीका हो चूका है। शेष 28 प्रतिशत अभी भी बाकी है। जिसके लिए सोमवार को अंतिम मौका है। डीआईओ ने बताया कि कुल 8433 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। शनिवार तक 6030 लोग टीका ने चुके हैं। सबसे ज्यादा पुलिस और सबसे कम पंचायती राज विभाग के कर्मियों ने टीका लिया है। प्राप्त आंकड़ा के अनुसार शनिवार तक राजस्व विभाग 69, पुलिस विभाग 81, नगर निगम 71, आरपीएफ 71 और पंचायती राज विभाग के कर्मियों का मात्र 48 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। डीआईओ ने बताया कि अब टीकाकरण के लिए नीजी क्लिनिक को भी अनुमती दे दी गई है। लेकिन यहां टीका लेने पर राशि का भुगतान करना होगा। सोमवार को सदर अस्पताल एवं जीवन ज्योति हॉस्पीटल को सेशन सत्र बनाया गया है। सदर अस्पताल में मुफ्त और जीवन ज्योति में पैसा लगेगा। उन्होंने बताया कि नीजी हॉस्पीटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 150 रुपए प्रति डोज दिया जाएगा लेकिन वैक्सीन लेने के लिए आम लोगों को 250 रुपया भुगतान करना होगा।