Sunday, December 22, 2024
Homeपुण्यतिथिजननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी राजनीति के उज्जवल नक्षत्र थे

जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी राजनीति के उज्जवल नक्षत्र थे

बिहारशरीफ,बबुरबन्ना- 17 फरवरी 2022 : स्थानीय सोहसराय के बबुरबन्ना मोहल्ले में गुरुवार की देरशाम अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन नालंदा के तत्वावधान में सविता बिहारी निवास में बिहार के बारहवें और सत्रहवें मुख्यमंत्री समाजवादी नेता, महान समाज सुधारक, जननायक कर्पूरी ठाकुर की 34 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया। मौके पर अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा, अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा के साथ कार्यक्रम में शामिल सदस्यों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी राजनीति के उज्जवल नक्षत्र थे

इस अवसर पर संघ के संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए कहा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी आज भी युवा पीढ़ी एवं वर्तमान राजनीतिज्ञों व समाजसेवियों के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल को इस राज्य को संवारने में ही लगा दिया। गुदड़ी के लाल महान कर्मयोगी जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर का नाम गरीब व गरीबी को नजदीक से जानने वालों में और राजनीति के माध्यम से संवैधानिक तौर पर शोषितों और पिछड़ों को सामाजिक व राजनीतिक विद्या की मुख्य धारा से जोड़ने वालों में अग्रणी हैं और उनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों से अंकित है। सही मायने में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी महान समाजवादी नेता थे। आज कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। वे सादगी के प्रतीक थे। वो जब बिहार के मुखिया बने तब भी आमजनों से हमेशा मिलकर उनके समस्याओं को जानकर उसका समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। अपनी कार्य प्रणाली के बदौलत आम जनता के दिलों और जेहन में समा गये। जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी राजनीति के उज्जवल नक्षत्र थे। कर्पूरी ठाकुर अपनें सिद्धांतों से समझौता करने को तैयार कभी नहीं होते थे। इसलिए लोग उन्हें जननायक कहने लगे। अगर हमारे देश के हर राजनेताओं का सोच स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जैसा हो जाय तो कभी भी आम जनता को तकलीफ होगी ही नहीं।

जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी राजनीति के उज्जवल नक्षत्र थे  जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी राजनीति के उज्जवल नक्षत्र थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि स्व. कर्पूरी ठाकुर जी स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी, आधुनिक बिहार की राजनीति के चाणक्य, बिहार में असली आजादी दिलाने वाले प्रखर विचारक, समाजिक न्याय के पुरोधा, गरीबों, पिछड़ों व दलितों के सच्चा नेता, भूखे-प्यासे, वेआवाज के आवाज, जुल्म अत्याचार का सफाया करने और अपने सपनों को धरती पर उतारने वाले गुदड़ी के लाल, धरतीपुत्र जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीब के घर पैदा हुए और गरीबों के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए आखरी साँस तक लड़ते रहे।जिला संयुक्त सचिव बबली ठाकुर ने कहा कि श्री ठाकुर के विचारों को आत्मसात करने की आज के दौर में जरूरी है ताकि देश की तरक्की को पंख लगे।सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर ने कर्पूरी जी के विचार और सिद्धांत पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर चल कर ही वंचित समाज का विकास संभव है। स्व. ठाकुर सामाजिक न्याय का मसीहा थे।जिला विधि सलाहकार सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं न्याय के साथ विकास करने वालों में कर्पूरी जी का नाम श्रधा से लिया जाता है।इस दौरान समाजसेवी धीरज कुमार, जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला कार्यकारणी विक्रम कुमार, बिनोद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments