भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद एवं भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) सह आजाद समाज पार्टी ( काशीराम) के जिला महासचिव तथा फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)तथा आजाद समाज पार्टी( काशीराम)के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी किसान नेता महेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर बताया कि यह बजट पूंजीपतियों के लिए है इसमें बेरोजगारों को कुछ भी नहीं मिला आम जनता एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कुछ भी नहीं है यह बजट महंगाई को बढ़ाने वाला और खास करके रोज कमाने खाने वालों के लिए उसे पॉकेट से जो भी पूंजी है उसको छीनने का काम करेगा।यह घोर निराशाजनक बजट है आज तक हिंदुस्तान में इस तरह का बजट नहीं आया उक्त नेताओं ने मांग की है कि इस पर पुनर्विचार कर आम गरीबों किसानों बेरोजगारों के लिए कुछ भी अलग से बजट में प्रावधान किया जाए। देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का जो लक्ष्य केंद्र सरकार ने रखा था इस बजट में नहीं लाया गया है।
गरीबों किसानों बेरोजगारों के लिए कुछ भी अलग से बजट में प्रावधान किया|
0
238
RELATED ARTICLES
- Advertisment -