राजगीर।कोरोनाकाल के संक्रमण के दौरान असहाय परिवारों को मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे हैं।सरकार के आदेश के बाद बहुत सारे संस्थान के बन्द हो जाने के कारण सैकड़ो परिवार बेरोजगार हो गए हैं,ऐसे में स्थानीय लोगो के द्वारा मदद के हाथ बढ़ाये जाने से गरीब असहाय परिवारों को काफी राहत मिली है। पर्यटक गाइड संजय कुमार, शनि कुमार, उदयन कुमार के द्वारा मंगलवार को सिलाव प्रखण्ड के कृपाबीघा एवँ वनगंगा के निकट आजाद नगर के स्लम एरिया में तीन सौ परिवारों के बीच चावल,आलू, नमक का वितरण किया गया है।
टूरिस्ट गाइड संजय कुमार ने बताया कि चीनी पर्यटक जहेंगफेई मोंक के तरफ से राहत सामग्री के रूप में खाद्य पदार्थो का वितरण किया गया है।राहत सामग्री मिलने पर ग्रामीणों ने चीनी पर्यटक के द्वारा किये गए मानवीय कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया है।