पहडतल्ली निवासी के लोगों के लिए लोक तांत्रिक तरीकें से लडी जाएगी..लडाई….संघर्स मोर्चा…27/ जनवरी..2022..बिहार शरीफ नगर निगम के अंतर्गत बीते दिनों बड़ी पहाड़ी,छोटी पहाड़ी,मंसूर नगर एवं श्रृंगार deहाट..पहडतल्ली-के बीच बसें निवासियों को अतिक्रमण बाद के नोटिस के खिलाफ जिलाधिकारी से प्रतिनिधि मंडल के रूप में एन.सी.पी.के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान– एवं प्रदेश प्रतिनिधि एवं प्रदेश प्रतिनिधि राजीव कुमार मुन्ना भाकपा माले के पाल बिहारी लाल समतावादी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार स्वराज पार्टी के सचिव संजय पासवान ने जिलाधिकारी से जो बातें हुई..उस प्रतिनिधि मंडल में..शामील कांग्रेस भू संपदा समीति के अध्यक्ष वह लोगों के बीच बतलाया कि बेवजह गैर कानूनी कार्य नहीं करें जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है
कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं किया जाएगा इसलिए कानून को अपने हाथ में नहीं लेते हुए नियम पूर्वक लड़ाई को लोकतांत्रिक तरीके से आगे रखने का..27.. जनवरी को पहड़तल्ली निवासियों के बीच अपील किया है दूसरी तरफ नेताओं ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आपकी समस्याओं के निदान के लिए पटना हाई कोर्ट सहित राज्य सरकार के विभिन्न आला अधिकारियों के बीच भी अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा लेकिन जिलाधिकारी के भरोसें पर अभी हम लोगों को कायम रहना चाहिए ताकि आंदोलन गलत दिशा में नहीं जा सके कुछ लोग अतिक्रमण के नाम पर लोगों को गुमराह करने में लगे लेकिन अगर असल लड़ाई लड़ना है तो एक मंच के नीचे आना पड़ेगा नहीं की अलग-अलग धाराओं में अपनी लड़ाई को लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शित करें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने लोगों से आश्वस्त किया है कि हम लोग संविधान पर विश्वास करते हैं और संविधान में आस्था रखते हैं ऐसा कोई कार्य नहीं करूंगा जिसमें आपका आपका जीत हो इस कार्यक्रम में एन.सी.पी… के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान भू संपदा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार मुन्ना सह कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि भाकपा माले के लाल बिहारी लाल राष्ट्रीय समतावादी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे।