आज दिनांक 25/01/2022 को आरा सिविल कोर्ट में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति शाखा आरा के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता और प्रमंडलीय मंत्री नीतीश कुमार सिंह के संचालन में पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता स्वर्गीय उमेश कुमार सिंह की निर्मम हत्या के विरोध के साथ एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमे सर्वसम्मति से अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी, मामले की स्पीडी ट्रायल द्वारा निष्पादन एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। पुलिस द्वारा अधिवक्ता को मुंशी दिखलाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने की कार्रवाई की निंदा करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक से दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा मामले की त्वरित जांच करने की मांग की गई। समिति ने सरकार से दिवंगत अधिवक्ता के आश्रितों को पचास लाख रुपए का मुआवजा, एक को सरकारी नौकरी तथा शेष की आजीविका की व्यवस्था करने की मांग करते हुए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कर अधिवक्ताओं को अविलम्ब सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई । सभा को संबोधित करनेवाले अन्य अधिवक्ताओं में पूर्व पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह,भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अतुल प्रकाश,राजेश कुमार राय,भोजपुर लीगल फोरम के अध्यक्ष रश्मि राज कौशिक विक्की,संतोष कुमार सिंह ,सुनील कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि प्रमुख थे।
अधिवक्ता की हत्या पर शोक सभा और विरोध प्रदर्शन
RELATED ARTICLES