बिहारशरीफ के वीडियो एवं नालंदा जिला अधिकारी को दीपनगर गांव में वार्ड नंबर 14 के सड़क एवं नाली निर्माण के लिए ज्ञापन दिया गया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन सह आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव तथा फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि बिहार शरीफ प्रखंड के दीपनगर गांव में वार्ड नंबर 14 के सड़क एवं नाली लगभग 2 सालों से खराब हो गया है जिससे सड़क पर पानी का जलजमाव बना हुआ है गांव के अलावे दूसरे जगहों के लोगों को भी आने जाने में असुविधा हो रही है इसलिए आज बिहार शरीफ के वीडियो एवं नालंदा के जिलाधिकारी को इस संबंध में एक ज्ञापन दिया गया। इस मुद्दों को लेकर पिछले हफ्ते दीपनगर गांव के लोग प्रदर्शन किए थे प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सड़क निर्माण एवं पानी निकास हेतु नाली का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा लेकिन अभी तक इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं लिया गया तो ग्रामीण जनता के द्वारा लिखित आवेदन बिहारशरीफ के वीडियो एवं नालंदा जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन देते समय दोनों ने आश्वासन दिए कि जल्द से जल्द सड़क एवं नाली का निर्माण किया जाएगा।
सड़क,जलजमाव एवं नाली निर्माण मुद्दों को लेकर ग्रामीण जनता के द्वारा लिखित आवेदन
0
175
Previous article
RELATED ARTICLES