२४.. जनवरी सोमवार को नालंदा जिला के सर्वदलीय संगठन के लोगों का प्रतिनिधि मंडल महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व विधायक उदय मंझी के नेतृत्व में अपनी पांच सुत्री मांगों के लेकर जिलाधिकारी नालंदा के कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी से यह मांग किया कि बिहारशरीफ नगर निगम के बड़ी पहाड़ी,सिंगार हाट,छोटी पहाड़ी ,मनसूर नगर के वासियों के बीच भय का माहौल जो व्याप्त है उसे तुरंत रोक लगाया जाए इस संदर्भ में जिलाधिकारी नालंदा में प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि विभागीय नियम के तहत अतिक्रमण बाद की कार्यवाही की जा रही है मैं किसी का मकान या आशियाना उजाड़ने नहीं जा रहा है। लेकिन जिन व्यक्तियों ने अवैध रूप से सरकार के शराबबंदी कानून का एवं गैर कानूनी कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उनको किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
इस पर प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने गैरकानूनी कार्य करने वालों को किसी प्रकार की कार्रवाई से अपने को अलग रखा है लेकिन निर्दोषों को इसका दंड नहीं देने की मांग की है इस पर जिला पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि निर्दोषों पर किसी भी प्रकार का कोई- कोई कार्रवाई नहीं किया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में शामिल एनसीपी के जिलाध्यक्ष राज कुमार पासवान, कांग्रेस भू संपदा समिति के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि राजीव कुमार मुन्ना सीपीआई के राज किशोर प्रसाद सीपीआईएमएल के पाल बिहारी लाल स्वराज पार्टी के संजय कुमार दलित सेना के अध्यक्ष रतन पासवान पप्पू पासवान दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे सभी सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से स्वास्थ्य शिक्षा एवं किसानों की हित की बात की साथ हि ठेला भेंडरो को लाइसेंस निर्गत करने एवं शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी रोकने की मांग की जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधि मंडल के साथ अपने मांग पत्र देते हुए तस्वीर भी साझा किया बाद में जिलाधिकारी की बातों को सभी ने सराहा तथा मोहल्ले वासियों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है कोई भी व्यक्ति घर से बेघर नहीं होंगे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हमेशा आपके दुख दर्द में साथ रहेंगें।