केंद्र सरकार के विभिन्न 15 विभागों द्वारा कुल 142 जिलों को संबद्ध विभाग से संबंधित विकास कार्यों के लिए अपनाया गया, इसमें नालंदा जिला सहित बिहार राज्य के 5 जिले शामिल |नालंदा जिला को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा अपनाया गया, विभाग से संबंधित योजनाओं का जिले में होगा क्रियान्वयन आज नीति आयोग के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में आकांक्षी जिलों के साथ साथ इन 142 जिलों के जिलाधिकारी भी जुड़े रहे। माननीय प्रधानमंत्री ने भी किया सम्बोधित- आकांक्षी जिलों के विकास के लिए की गई पहल एवं उसके सकारात्मक परिणाम से मिली प्रेरणा से नीति आयोग द्वारा एक और अलग पहल की गई है।
देश के 142 जिलों को विभिन्न केंद्रीय विभागों द्वारा अपनाया गया है।अलग अलग विभागों द्वारा अलग अलग जिलों को चिन्हित किया गया है।इन जिलों में सम्बद्ध किये गए विभाग से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। इन जिलों में से नालंदा जिला सहित बिहार के 5 जिले शामिल किए गए हैं।अन्य जिले भोजपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं सुपौल हैं।नालंदा जिला को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा अपनाया गया है। जिला में इस मंत्रालय से संबंधित चिन्हित इंडिकेटर के विकास हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन होगा।
इस संबंध में आज नीति आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के साथ बैठक की गई। इसमें योजना के उद्देश्य एवं क्रियान्वयन के बारे में विभिन्न विभिन्न केंद्रीय विभागों के सचिव द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। माननीय प्रधानमंत्री ने भी अपना संबोधन दिया।