नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित वार्ड नंबर 45 बड़ी दरगाह मोहल्ले में पूर्व प्रत्याशी तसव्वर हसन उर्फ बम्मी द्वारा 500 सौ गरीब व बेसहारों के बीच कंबल वितरण किया,उन्होंने कहा मैं अपने वार्ड में गरीब व बेसहारों के बीच रात के अंधेरे में जा जाकर कंबल उनके घर तक मैं और हमारे लड़के द्वारा पहुंचाने का कार्य जारी है,उन्होंने कहा कड़ाके की ठंड जब तक रहेगी तब तक गरीबों के बीच मैं कंबल वितरण करता रहूंग,कंबल वितरण में शामिल मोहम्मद नियाज,मोहम्मद लड्डन, मोहम्मद कमरान,मोहम्मद साजन,मोहम्मद जावेद, मोहम्मद साफो,मोहम्मद राजू,मोहम्मद मानो उर्फ मंत्री,मोहम्मद नन्हे,मोहम्मद शानू,मोहम्मद तमन्ना, मोहम्मद देहाती,मोहम्मद अफसर,मोहम्मद छोटू इत्यादि लोग शामिल थे,
वार्ड नंबर 45 में पूर्व प्रत्याशी बम्मी द्वारा किया जा रहा है कंबल वितरण
0
103
RELATED ARTICLES
- Advertisment -