खाद्यान्न कम दिए जाने एवं जन वितरण में अनिमियता की लगातार मिल रही शिकायत पर सरमेरा प्रखण्ड के ससौर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुरेंद्र कुमार पासवान एवं मीर नगर पंचायत की गीता जीविका ग्राम संगठन की दूकान की जांच की गई। जांच के क्रम में दुकान के अनाजों का epos मशीन में चढ़े क्लोजिंग बैलेंस के साथ मिलान किया गया। वहां उपस्थित कई उपभोक्ताओं से पूछ ताछ की गयी कि विक्रेता के खिलाफ उनकी क्या शिकायतें हैं।
ससौर पंचायत के लाभुकों द्वारा बताया गया कि डीलर के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में मिलने वाला राशन नहीं दिया जा रहा है। इन शिकायतों को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुरेंद्र कुमार पासवान से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। वहीं मीर नगर पंचायत के धनावा डीह में गीता जीविका की जांच में कुल 24.08 क्विंटल अनाज काम पाया गया। जांच के क्रम में विक्रेता द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नही दिया गया। लाभुकों के शिकायत के आलोक में एवं जांच के क्रम में कम पाए गए खाद्यान के मद्देनजर ततकाल प्रभाव से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दुकान को सील कर दिया गया एवं साथ में उपस्थित अंचल अधिकारी सरमेरा को निदेश दिया कि Essential Commodities Act के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई जाए। साथ में BDO सरमेरा भी मौजूद थे।
गरीबों को राशन नहीं दिए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किया गया डीलर के दूकान का जांच
RELATED ARTICLES