डवल इंजन कि सरकार फेल हो गई..और विहार सरकार ईस्तिफा दें… राजकुमार पासवान अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस
नितीश कुमार के गृह जिला में आज जो शराव वंदी के दौरान में भी आज सोहसराय थाना क्षेत्र में आज.6..व्याक्ति कि आज सुबह मौत हो गई है।और पुलिसकर्मी वे गुनाह के घरों में चूसकर छापा मार रहें हैं। जवकि सारिया जानकारी पुलिस को है।और आज वे गुनाह के घरों में घुस छापा मार रहें हैं।और हत्या और रेफ हो रहें हैं शराव पे सिर्फ ही ध्यान है।ये डवल इंजन कि सरकार में हत्या और रेप और शराव विकतें रहेगें और वे गुनाह जेल जातें रहेंगें।और जो आज डवल इंजन कि सरकार ने दावा कर रहे हैं कि हमारे स्टेट में शराव नहीं विक रहें हैं और नहीं मिल रहें हैं वो वे वुनीयाद गलत है।डवल इंजन कि सरकार ने आज नकली शराब पिनें के कारण आज मोहल्ला छोटी पहाड़ी व सिंगार हॉट थाना के क्षेत्र में आज छ.6..गरीवो के घरों में मातम छा गया।ईसकी शारी जवाव देही डवल इंजन कि सरकार है। ईसलिए डवल इंजन कि सरकार को इस घटना से अपना इस्तीफा दें।और मरनें वालें के आश्रितों को..10..10..दस..दस.. लाख मुआवजा दें.., नहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आंदोलन छेड़ेगी.. राजकुमार पासवान अध्यक्ष… राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।