जनता दल यूनाइटेड के पकरीबरावां प्रखंड कार्यकारिणी सह पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन लक्ष्मी पैलेस, मेन रोड पकरीबरावां में संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता सतीश कुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष द्वारा किया गया । बैठक में पंचायत कार्यकारिणी को सशक्त रूप से गठन करने एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाए गए विकास कार्यों तथा शराबबंदी, बाल विवाह की रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को जन-जन तक पहुंचाने पर विचार किया गया ।
बैठक में माननीय पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सहित सिद्धो महतो, गजाधर यादव, कृष्ण नंदन प्रसाद पूर्व मुखिया, अर्जुन प्रसाद चौरसिया मुखिया ग्राम पंचायत उकौड़ा, मोहम्मद नेयाज सरपंच, रविंद्र यादव, अखिलेश कुमार रजक, राधे महतो, अनूप चौरसिया, जसवंत यादव, हरि यादव, बेसर यादव, मोहम्मद जावेद, मुरारी चौहान, लल्लन चौहान, साधु महतो, जितेंद्र पासवान, कमलेश राजवंशी, परदेसी मांझी, बबन चौहान सहित प्रमुख कार्यकर्ता गण भाग लिए ।