नालंदा:- बिहार शरीफ के लहेरी थाना अंतर्रागत रामचंद्रपुर स्थित बाजार समिति में आग लगने से लगभग 30 दुकान जलकर खाक हो गया जिससे दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है,बताया जाता है की लग भाग रात्रि के 2 बजे बिहारशरीफ बाजार समिति के दुकानों में अचानक आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया । आग लगने की तुरंत सूचना फल विक्रेता जिला प्रशासन को दी ।सूचना मिलने के बाद मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची मगर आग पर काबू नहीं पाया गया । प्रातः तक दुकान है जलती रहे और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे । फल व्यवसाई ने बताया कि इस घटना में करीब 30 दुकानों में आग लगी है जिसमें 50 लाख रुपए की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है ।इस घटना में वह दुकानों जली है जो मसाला आलू प्याज से संबंधित दुकानें हैं ।कई दुकानों के भीतर दुकानदार सो रहे थे मगर गनीमत यह रही कि उनकी जान बच गई ।आग की लपट देखते ही लोग अपने अपनी दुकानों को छोड़कर बाहर निकल गए ।लहेरी के थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि इस आग ने कई दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।
30 दुकानों में आग लगने से दुकानदारों के बीच मचा हड़कंप |
0
229
RELATED ARTICLES
- Advertisment -