स्थानीय नालंदा महिला कॉलेज बिहारशरीफ में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा एचआईवी एंड ऐड्स जागरूकता पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई जिसमें जज के रूप में प्रभारी प्राचार्य डॉ मुशर्रफ जहां पूर्व प्रभारी प्रचार प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता डॉ नागमणि कुमार डॉ रामधनी पाल श्रीमती फरहत जब भी उपस्थित थे इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सोमली जो आइ.ए.- 12 की छात्रा थी दूसरे स्थान पर शोभा कुमारी जो B.A फर्स्ट की छात्रा थी एवं तृतीय स्थान पर गुलसबा परवीन बी.ए थर्ड की छात्रा थी प्राप्त किया | राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर आसिया परवीन का विवाद प्रतियोगिता में संचालन किया गया एवं उस समारोह में राणा प्रताप सिंह नौशाद आलम, शाहीन परवीन, करण त्रिवेदी, माया देवी एवं अन्य लोग उपस्थित थे
राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा HIV/ADS जागरूकता पर वाद विवाद प्रतियोगिता
0
338
RELATED ARTICLES