Monday, December 23, 2024
Homeपॉलिटिक्ससृष्टि साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए हरनौत के दीपक

सृष्टि साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए हरनौत के दीपक

समाज हित में उत्कृष्ट लेखन कार्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित हरनौत के श्रीचंदपुर सद्भावना नगर निवासी दीपक कुमार को नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष विनय कुमार , प्रख्यात मगही कवि श्री उमेश प्रसाद उमेश एवं समाजसेवी चिंतक श्री महेंद्र कुमार विकल सहित गणमान्य लोगों के हाथो सृष्टि साहित्य सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है। नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में रहुई प्रखंड के अकबालगंज में सृष्टि जन चेतना अधिकार संस्था के द्वारा जनसेवी स्व. शिवबालक ठाकुर जी की स्मृति में विगत 1जनवरी को सृष्टि साहित्य सम्मान का आयोजन किया गया था। बताते चले कि दीपक कुमार को साहित्य लेखन एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष रुचि है ।समाज के हाशिए पर रह रहे लोगो ,महिलाओं,बच्चो सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने के उद्देश्य से अनेको लेख दीपक कुमार द्वारा लिखे गए है ।लेखन के साथ ही सामाजिक कार्यों के माध्यम से देश स्तर पर जनहित के मुद्दो पर कार्य कर रहे है ।आजकल जहा एक ओर युवा वर्ग मौज मस्ती के साथ ही भटकाव में चकाचौंध की जीवन जीने में व्यस्त है। वही दूसरी ओर त्याग एवं सादगीपूर्ण जीवन जीने में विश्वास रखने वाले दीपक कुमार अपने मजबूत इच्छा शक्ति के धनी है ।सामाजिक कार्यों के लिए अबतक उन्हें अनेको प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके है ।जिला प्रशासन से लेकर समस्त देश और विदेशों में पुरस्कार प्राप्त दीपक समर्पित भाव से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है ।समाजसेवा का रास्ता काफी कठिन होता है । जहा एक ओर आज के इस भौतिकबादी युग में मनुष्य अपने ईमान धर्म को बेचकर मानवता को दफन करने में लगे है वही दूसरी ओर मानवता को स्थापित करने के लिए भी लोग समर्पित भाव से कार्य कर रहे है ।सृष्टि साहित्य सम्मान मिलने पर दीपक को जिले सहित पूरे देश के समाजसेवियों ,साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों ने शुभकामनाएं दी है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments