राजगीर-: जयंती
अखिल भारतीय पासी समाज के बैनर तले नालंदा के राजगीर प्रखंड सरस्वती भवन में महाराजा कड़क बिजली पासी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंच की अध्यक्षता बालदेव चौधरी ने की मंच का संचालन अखिल भारतीय पासी समाज के राजगीर प्रखंड के अध्यक्ष मनोहर कुमार चौधरी ने की। सर्वप्रथम जयंती समारोह की शुरुआत अध्यक्ष मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया उसके उपरांत शिरोमणि कड़क महाराजा बिजली पासी की फोटो पर माल्यार्पण कर की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिरोमणि कड़क महाराजा बिजली पासी महान वीर योद्धा थे उनका जन्म २२ दिसंबर लखनऊ में हुआ था। इनका राजकाल(९४५-१२०७) शताब्दी तक माना जाता है। उनका किला आज भी लखनऊ में वर्तमान में मौजूद है। जयचंद अपने साम्राज्य की विस्तारवादी सोच के कारण वह अवध के बड़े भूभाग को जितना चाहता था जहां पासी राजाओं के स्वतंत्र राज्य थे जिनमें से शक्तिशाली कड़क महाराजा बिजली पासी थे जो 12 किलो के मालिक थे जयचंद ने भारी कर की मांग रखते हुए उनकी अधीनता स्वीकार करने के लिए कहा था जिसे राजा बिजली पासी ने बलपूर्वक मना कर दिया और घोर विरोध किए। इनके किला में बहुत सारे सुरंग थे। आज भी मौजूद है।१८५७ की लड़ाई में अंग्रेजों को के खिलाफ इस किला के द्वारा हमले किए गए बाद में अंग्रेजों ने इस किला को तोप से उड़ा दिय। कर्नल हडसन के अनुसार १८५७-१८५८ के बीच के पहले यह किला सुरक्षित था।क्योंकि अंग्रेज समझ चुके थे इस किले पर विजय पाना मुश्किल है।
इस जयंती समारोह में शिरोमणि कड़क महाराजा बिजली पासी की जीवनी को सुने और उपस्थित लोगों ने उनके रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लिए।इस मौके पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी काशीराम के जिला महासचिव सह भारतीय बौद्ध महासभा के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सह फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी तथा भीम आर्मी भारत एकता मिशन सह आजाद समाज पार्टी काशीराम जिला प्रभारी व भारतीय बौद्ध महासभा के जिला महासचिव रंजीत कुमार चौधरी भूतपूर्व मथुरा पंचायत के मुखिया अनुज कुमार भूषण चौधरी संतोष चौधरी अजीत पप्पू चौधरी विशाल चौधरी सुरेश चौधरी लाइव चौधरी छोटे लाल चौधरी कन्हैया चौधरी गौरव चौधरी जितेंद्र चौधरी राज रंजन चौधरी राम आशीष चौधरी मुन्ना चौधरी भीम चौधरी विजय चौधरी देवनंदन चौधरी परमेश्वर चौधरी मिथिलेश चौधरी रीना देवी रामरति देवी पानो देवी सावित्री देवी मीना देवी मंजू देवी किरण देवी लक्ष्मी देवी तेतरी देवी चिंता देवी किरण देवी काली देवी रेखा देवी सरस्वती देवी नैना देवी गिरजा देवी धन की देवी सिया देवी धाम नो देवी सोनी देवीआदि लोग उपस्थित थे।