बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगरिया के पवित्र एवं आकर्षक प्रांगण में क्रिसमस के शुभ अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों के बीच पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया इस आयोजन में अभिभावक गण शिक्षक गण छात्र-छात्राएं गणमान्य व्यक्ति व मीडिया कर्मी शामिल हुए विज्ञान प्रदर्शनी मेला में प्रतिभागियों के द्वारा बदलते परिदृश्य को अपनी कला एवं आधुनिक मॉडल के साथ-साथ वैज्ञानिक सोच को धरातल पर उतारने की कोशिश की गई प्रतिभागी बच्चे ने जल प्रदूषण वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण मृदा प्रदूषण सौर ऊर्जा जल जीवन हरियाली इलेक्ट्रॉनिक्स गाड़ियों जंगल का महत्व करुणा से बचाव के उपाय एवं सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया ग्रामीण प्रतिभाओं को मारते हुए देखते हुए ऐसा एहसास होता है कि अगर इन्हें विशेष प्रोत्साहन दिया जाए तो भविष्य में यह बच्चे अपने जिले राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में आपसी सौहार्द्र अनुशासन भाईचारे एवं आपसी प्रेम का अद्भुत मिसाल कायम करने की प्रेरणा दी गई खेल प्रतीक प्रतियोगिताओं में परम पारीक खेल कबड्डी दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद के साथ-साथ कुछ छोटे बच्चे आधारित खेल गोली चम्मच सुई धागा कुर्सी दौड़ का आयोजन हुआ
बच्चों ने इन खेलों में खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया खेल प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों के बीच विद्यालय के प्राचार्य व निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय व सूचना पुरस्कार भी दिया गया पुरस्कार पाने वाले बच्चों में प्रिंस अंकिता भारती आशीष रंजन बंटी रंजन आर्यन नेहा अविनाश रुस्तम सोनाली अविनाश अंकित सुशील रोशन प्रिया भारती काजल प्रीतम राजेश अंशु स्वामी शिवानी मंतोष सौम्या मानसी आदि बच्चे काफी खुश नजर आए विज्ञान प्रदर्शनी में स्वसन तंत्र सौर ऊर्जा का उपयोग इलेक्ट्रिक कार जल जीवन हरियाली करो ना कि प्रति जागरूकता के मॉडल की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की इस आयोजन में बच्चे ने विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्टॉल लगाया जिस का लुफ्त उपस्थित लोगों ने के अलावा उनको ने लिया समारोह में प्राचार्य निर्देशक बच्चों के साथ-साथ शिक्षक गणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें निदेशक श्री राम देव प्रसाद सेवा निर्मित शिक्षक प्राचार्य श्री श्याम सुंदर प्रसाद शिक्षक निरंजन शर्मा आशुतोष शर्मा शुभांशु कविता सुप्रिया संगीता रागिनी रेशमा शिव शंकर पांडे विद्या हैदर अली व अन्य लोग शामिल थे