स्थानीय एस.पी. आर्य डी ए वी पब्लिक स्कूल, लहेरी, बिहार शरीफ में महान देशभक्त, समाज सुधारक, आर्य समाज के महान बलिदानी स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्वामी श्रद्धानन्द जी का जीवन परिचय तब शुरू होता है जब आर्य समाज के संस्थापक और आधुनिक भारत के निर्माता महर्षि दयानन्द सरस्वती जी देश से अंधविश्वास, सामाजिक भेदभाव की कुरूतियों और अंग्रेजी सरकार पर निडर होकर हमला कर रहे थे ।
इस अवसर पर भाषण एवं भजन के द्वारा विद्यालय के बच्चों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आदित्य शंकर और आकृति सिन्हा के द्वारा बहुत ही ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया गया। जबकि अलीशा, प्रगति, हर्षिता, अनीशा, आकृति, गौरव, आयुष, वैष्णवी, वैभवी, फातिमा जोबिया, असजद आदि ने बहुत ही सुंदर भजन गाकर समा बांध दिया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंशिमा सिंह ने स्वामी जी के जीवन से संबंधित बहुत सी प्रेरणादायी बातें बताई एवं बच्चों को उनके जीवन से शिक्षा लेने की बातें कही।