Saturday, September 21, 2024
Homeधरनाताड़ी व्यवसाय से जुड़े सभी पासी समाज को ताड़ी बेचने का अधिकार...

ताड़ी व्यवसाय से जुड़े सभी पासी समाज को ताड़ी बेचने का अधिकार मिले।, रामदेव चौधरी ताड़ी न बेचने पर से लगाए गए प्रतिबंध हटाए सरकार। रामदेव चौधरी

भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) सह आजाद समाज पार्टी (काशीराम) जिला महासचिव तथा फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी तथा भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी काशीराम के जिला प्रभारी रंजीत कुमार बौद्ध भारतीय अनार्य पार्टी के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता आशुतोष कुमार ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि राजगीर के थाना प्रभारी द्वारा ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों पर भद्दी भद्दी गालियां एवं शराब एक्ट लगाकर जेल में भेजने का काम कर रहे हैं। राजगीर थाना प्रभारी द्वारा रेणु देवी को २१/१२/२०२१को मात्र ३ लीटर ताड़ी बेचने के अरोप में शराब एक्ट ३०(A) लगा कर जेल भेजने का काम किए। इसके विरोध में राजगीर बाजार संगत पर धर्मशाला में बैठक कर राजगीर अनुमंडल पर कल अखिल भारतीय पासी समाज के बैनर तले प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शन द्वारा सरकार से मांग की गई कि ताड़ी न बेचने पर से लगाए गए प्रतिबंध तत्काल हटाया जाए और रेणु देवी को तत्काल रिहा किया जाए। जबकि ताड़ी व्यवसाय पासी समाज का पुश्तैनी धंधा है। इनसे इनका और इनके परिवार का भरन पोषण होता है। ये ही एक मात्र पासी समाज का जिविका उपार्जन का धंधा है।इस पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाना ही गलत था। सरकार ताड़ी व्यवसाय पर से प्रतिबंध हटाए नहीं तो दुसरा रोजगार उपार्जन करें। नहीं तो अन्दोलन और तेज होगा।सरकार नीरा के जगह ताल मिसरी का उत्पादन ताड़ी से करबाए एवं सरकार खुद ताड़ी खरीद बिक्री करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments