हिलसा ( नालंदा ) एक से पाँच साल तक के ग्रामीण ग़रीब बच्चों को कुपोषण से बचाते हुए उन्हें स्वस्थ रखने के लिए “ जन “ एवं जीव दया फ़ाउंडेशन के द्वारा अनोखी पहल की गई है . बुधवार को प्रखंड के मुरारपुर एवं पोषण्डा गाँव से निशुल्क दूध वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई . बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं जन के सचिव रमाकान्त शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया . इस मौक़े पर श्री शर्मा ने कहा कि ग़रीब बच्चे उचित खानपान के अभाव में कुपोषित हो जाते हैं . इसके कारण उनका मानसिक विकास बाधित हो जाता है. निर्धन बच्चों को भी सामान्य बच्चों की श्रेणी में खड़ा करने के उद्देश्य से जीव दया फ़ाउंडेशन और जन संस्था ने प्रतिदिन एक गिलास( २०० एमएल) अमूल स्प्रे दूध ३०० बच्चों को मुफ़्त में बाँटने की पहल की है
. इसके अलावे तीन से पाँच साल तक के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाएगी ताकि उनकी पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़े . इस अवसर पर डा. आशुतोष मानव ने कहा कि जन के द्वारा जारी सामाजिक पहल से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए . ईमानदारी पूर्वक समाज सेवा करना आज के समय की सबसे बड़ी माँग है . उन्होंने सभी सदस्यों की हौसला आफ़जाई करते हुए ऐसा जन कल्याणकारी काम लगातार करते रहने का आह्वान किया . इस अवसर पर जीव दया फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधी प्रिंस कुमार, रागिनी कुमारी, राम बाबू प्रसाद , सुनीता कुमारी, उमरकांत सिंह समेत दर्जनों लोग तथा जन के सदस्यगण उपस्थित थे .