धनबाद में आयोजित रोटरी इंटरनेशनल जिला 3250 सत्र 2020-21 के सम्मान सामारोह में रोटरी क्लब ऑफ नालंदा को बहुत सारे सम्मान मिले। रोटरी सत्र 2020-21 में CORANA काल होने के बावजूद सामाजिक कार्यों को लगातार करने के कारण रोटरी क्लब ऑफ नालंदा को मंडलाध्यक्ष रो० राजन गंडोत्रा ने उचित इनाम दिया। क्लब को अलग-अलग वर्गों में कुल 13 प्रकार के सम्मान मिले। क्लब को मिलने वाले सम्मान –
🔴 Outstanding Club
🔴 Outstanding President
🔴 Best Secretary 3250
🔴 Every Rotarian Every Year
🔴 All Member Contribution
🔴 3rd Highest Contribution Club
🔴 3rd Highest Contribution Per Capita
🔴 Project Positive Health – Diamond Club
🔴 Project Positive Health – Maximum Camp
🔴 PPH – Maximum Beneficiary
🔴 RI Presidential Citation
🔴 GSR Recognition – New Club
🔴 Membership Growth – Silver Star Club
सभी को मालूम हो कि CORONA काल में क्लब ने सामाजिक कर्तव्य की जिम्मेदारी समझते हुए ऑक्सीजन बैंक, कोई भूखा ना रहे, प्रशासन, प्रेस बंधुओं और पब्लिक के बीच मास्क, दवाई और फूड प्रोडक्ट का वितरण लगातार किया था।गरीबों के बीच कंबल वितरण का काम भी क्लब ने बखूबी अंदाज में किया था। क्लब के सभी सदस्यों द्वारा रोटरी फाउंडेशन के माध्यम से जिला के बाहर के लोगों को भी सहायता उपलब्ध कराई गई थी। सम्मान मिलने से क्लब के सभी सदस्य प्रसन्न हैं तथा इस साल भी अपने कर्तव्य का निर्वाहन लगातार कर रहे हैं। कुछ समय के बाद ही विद्यार्थियों के लिए Open Talent Contest का आयोजन करने जा रही है। क्लब के सभी सदस्य ने मंडलाध्यक्ष रो० राजन गंडोत्रा सर और उनकी टीम को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन दिया। सम्मान समारोह में क्लब के अधिकतर सदस्य भी शामिल हुए। सदस्यों के एक जैसा पोशाक में होने के कारण पूरे सम्मान समारोह में “Men in Blue” से भी नवाजा गया। बहुत गर्व की बात है कि रोटरी क्लब ऑफ नालंदा ने पूरे नालंदा वासियों के लिए एक गर्व कहलाने लायक काम किया और नालंदा जिला का नाम रोशन किया।