बिहारशरीफ प्रधान डाकघर में एक बार फिर शहर वासियों के लिए एलईडी बल्ब की बिक्री शुरू कर दी गई है, जो काफी किफायती दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। डाकघर आम जनों की सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहा है और समय-समय पर उनके दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले चीजों को उपलब्ध कराता रहा है। एलईडी बल्ब की बिक्री कई सालों से डाकघर में हो रही थी, परंतु कुछ महीनों से इसकी बिक्री स्टॉक खत्म होने से रुकी हुई थी। लेकिन वर्तमान में स्टॉक उपलब्ध होने के कारण एलईडी बल्ब की बिक्री शुरू कर दी गई है। एक बल्ब जो 9 वॉट में उपलब्ध है उसकी कीमत 70 रुपया रखी गई है एवम C&S Electric (True-North Technologies) कंपनी के द्वारा दो साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए ग्राहकों को केवल मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी और वे आसानी से इसकी खरीदारी डाकघर के पोस्ट शॉपी काउंटर के माध्यम से बाजार से कम कीमत पर कर पाएंगे।
बिहारशरीफ प्रधान डाकघर में LED Bulb कि बिक्री शुरू
0
397
RELATED ARTICLES
- Advertisment -