बिहार शरीफ के डाक्टर राजीव रंजन के यहां भर्ती एक मासूम बच्चा 9 महीने का मोहम्मद जैद को ब्लड नहीं मिल पा रहा था ब्लड ग्रुप ऐ नेगेटिव था परिवार वालो 4 दिन से परेशान थे तभी इसकी सूचना उन्होंने नालंदा ब्लड टीम को दिया टीम के कुछ सदस्यों ने बिहारशरीफ के सकुनत मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमिर से इस सिलसिले में बात किया और वो तुरंत तैयार हो गया और ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया और उन्होंने कहा कि मैं हमेशा रक्तदान करता हूं बहुत ही नेक काम है इसका आज़र अल्लाह पाक देंग और उन्होंने ये भी कहा कि बिहार वासियों से अपील करता हूं कि आप सभी लोग नालंदा ब्लड ग्रुप के हाथ को मजबूत करें ब्लड मिल जाने के बाद मरीज के परिवार वालों ने नालंदा ब्लड ग्रुप का शुक्रिया अदा किया और बधाई दी
नफरत की दौर में इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा नालंदा ब्लड ग्रुप – नालंदा ब्लड ग्रुप के द्वारा एक मासूम बच्चे को रक्त दान देकर किया गया सराहनीय कार्य
0
226
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -