Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़रोटरी क्लब ऑफ राजगीर एवँ ऑल सेंट्स स्कूल द्वारा निकाला गया सायकिल...

रोटरी क्लब ऑफ राजगीर एवँ ऑल सेंट्स स्कूल द्वारा निकाला गया सायकिल जागरूकता रैली,नशा समाज के लिए अभिशाप,इससे दूरी है ज़रूरी- इंस्पेक्टर दीपक

रोटरी क्लब ऑफ राजगीर एवं ऑल सेंट्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश रंजन, ऑल सेंट्स स्कूल के निदेशक राजेश नंदन एवं रोटरी हेल्थ के बिहार सह झारखंड चेयरमैन डॉ अजय कुमार ने सँयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरोना से बचाव एवँ नशा मुक्ति सम्बंधित तख्ती,बैनर के साथ साईकिल पर सवार स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा पूरे शहर में परिभ्रमण किया गया।सायकिल जागरूकता का अंतिम पड़ाव पर्यटक थाना राजगीर में किया गया। ऑल सेंट्स स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा साईकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता का पूरे शहर ने स्वागत किया। रंग बिरंगे गुब्बारे तथा कोविड प्रोटोकॉल, मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी, शराब है खराब, नशामुक्त समाज इत्यादि अनेक प्रकार के लिखे स्लोगन तख्तियों के साथ शहर भर में जन जागरण का संचार विद्यालय के छात्रों के द्वारा किया गया।

रोटरी क्लब ऑफ राजगीर एवँ ऑल सेंट्स स्कूल द्वारा निकाला गया सायकिल जागरूकता रैली,नशा समाज के लिए अभिशाप,इससे दूरी है ज़रूरी- इंस्पेक्टर दीपक  रोटरी क्लब ऑफ राजगीर एवँ ऑल सेंट्स स्कूल द्वारा निकाला गया सायकिल जागरूकता रैली,नशा समाज के लिए अभिशाप,इससे दूरी है ज़रूरी- इंस्पेक्टर दीपक

इस क्रम में रोटरी राजगीर के पूर्व अध्यक्ष डॉ जितेंद्र दीपक ने कहा कि रैली का उद्देश्य है सभी को कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक करना। कोविड 19 प्रोटोकॉल सह सरकारी एडवाइजरी अनुपालन के साथ सभी सावधानियां बरतना। और इस बारे में दूसरों को भी जागरुक करना। सायकिल रैली का नेतृत्व करते हुए राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार द्वारा मास्क का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप बन गया है और शराब का सेवन, बिक्री इत्यादि कानूनन अपराध है। इसलिए लोग नशामुक्त समाज का निर्माण करने में अपनी सहभागिता दें।रोटरी क्लब ऑफ राजगीर एवँ ऑल सेंट्स स्कूल द्वारा निकाला गया सायकिल जागरूकता रैली,नशा समाज के लिए अभिशाप,इससे दूरी है ज़रूरी- इंस्पेक्टर दीपक

ऑल सेंट्स स्कूल के निदेशक राजेश नंदन ने बताया कि रैली में शामिल सभी बच्चों ने मास्क पहन कर लोगों को इसके उपयोग को नियमित बनाए रखने का संदेश दिया है। विद्यार्थियों के द्वारा रैली के दौरान अनुशासन और यातायात नियमों का पालन करते हुए कोविड 19 टीकाकरण तथा नशामुक्ति के नारे ने आम आदमी तक सकारात्मक संदेश दिया। इस अवसर पर रोटरी राजगीर के सचिव श्री अमित कुमार,डॉ अमित गुप्ता, रैली के संयोजक वरीय शिक्षक श्री कमलेश कुमार एवं नवीन कुमार, राहुल कुमार एवं दीपक कुमार के अलावे स्थानीय समाजसेवी संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments