भारतीय जनता पार्टी, नालंदा। 13 दिसंबर दिन सोमवार को भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण मे एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर कारीडोर का लोकार्पण करेंगे। काशी मे होने वाले इस भव्य आयोजन को देश के करोडो लोग साक्षात देख सकेंगे। बिहार मे 11 सौ मंडलों के शिवालयों मे भी इस ऐतिहासिक समारोह का आयोजन सीधा प्रसारण होगा। प्रत्येक शिवालय पर एल इ डी टीवी लगाकर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इन मंदिरों मे पार्टी के प्रमुख नेता और स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के साथ शामिल होंगे। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ मे भी इस कार्यक्रम की तैयारी हेतू आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी मुहल्ले के पालिका बाजार स्थित शिवालय ( मनोकामना मंदिर) मे साफ सफाई किया, जहाँ इस दिव्य और भव्य समारोह का आयोजन 11 बजे दिन से किया जाना है। इस सफाई अभियान मे कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से अपना योगदान दिया। इस अवसर पर जिला मंत्री मदन प्रसाद सिंह, डा. आशुतोष कुमार,जिला मंत्री सह कार्यक्रम जिला संयोजक रविशंकर मंडल, जिला मीडिया प्रभारी सह कार्यक्रम सह संयोजक अमित गौरव उर्फ गोपी सिंह, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के अध्यक्ष अमरेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष तरूण कुमार, नगर मंत्री विश्वनाथ कुमार, युवा मोर्चा जिला महामंत्री सोनू कुमार हिन्दू, आर्यन कुमार गुप्ता सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण मे एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है
0
172
RELATED ARTICLES
- Advertisment -