Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़वेंडिंग जोन एवं सड़क चौड़ीकरण के मुद्दों को लेकर दूसरे दिन भी...

वेंडिंग जोन एवं सड़क चौड़ीकरण के मुद्दों को लेकर दूसरे दिन भी रथ यात्रा निकाली गई।आम जनता के बीच राय हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

बिहारशरीफ के नगर निगम क्षेत्र में दूसरे दिन भी भेंडिंग ज़ोन एवं सड़क चौड़ीकरण के मांगों को लेकर दूसरे दिन भी रथ यात्रा निकाली गई एवं बिहारशरीफ के शहर में आम जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और जानने का प्रयास किया गया कि शहरवासी यातायात लाइट सुविधा से खुश हैं या नाखुश हैं। बुद्धिजीवियों एवं न्याय पसंद आम जनता को कहना है कि पहले शहर में सड़क चौड़ीकरण हो और तब यातायात लाइट सुविधा लगाई जाय जिसे अभी जो आम जनता को परेशानी हो रही है वह नहीं होगी और साथ ही ये भी कहे कि बिहारशरीफ के फुटपाथी दुकानदार जो गरीब तबके के हैं ये कहां जाएंगे पहले इनको भेंडिंग ज़ोन बना कर दिया जाय तब फुटपाथी दुकानदारों को हटाया जाय।२०१४ के बने कानून का पालन करते हुए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को पहचान पत्र एवं भेंडिंग ज़ोन सर्टिफिकेट दिया जाए। जिस जगह पर रोजगार कर रहे हैं उसी जगह के ईद गिर्द दिया जाय। वेंडिंग जोन एवं सड़क चौड़ीकरण के मुद्दों को लेकर दूसरे दिन भी रथ यात्रा निकाली गई।आम जनता के बीच राय हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

ताकि इनका रोजगार ठीक ढंग से चल सके।जिसे इनका परिवार का भरण पोषण हो सके। दुसरे दिन रथ यात्रा श्रम कल्याण मैदान से निकाली गई एवं चोरा बगीचा कारगिल चौक पर समाप्त किया गया। रास्ते में रुक रुक कर फुटपाथी दुकानदारों सहित शहर के तमाम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाए गए जिसका लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।रथ यात्रा की अगुआई जन कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी राष्ट्रीय महासचिव रंजीत कुमार चौधरी जन कल्याण फुटपाथ दुकानदार संघ के कोषाध्यक्ष मिट्ठू कुमार शैलेंद्र कुमार मोहम्मद जहांगीर मनीष कुमार अजय कुमार राजा कुमार कर रहे थे। इस रथ यात्रा का समाजसेवी जाहिद अंसारी ने समर्थन किए हैं। इस मौके पर श्याम किशोर मालाकार उपेंद्र प्रसाद झटु चौधरी शंभू साव गुड़िया देवी छोटू कुमार बाल्मीकि पांडे रविंद्र चौधरी राजेश प्रसाद बट्टू कुमार रंजीत राय आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments