Monday, December 23, 2024
Homeउद्घाटनउत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक में बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक में बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

गिरियक प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक में बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए प्राचार्य शिशिर कुमार सिन्हा , शिक्षक गण एवं अन्य अभिभावकों ने बच्चों से जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डी पी एम नालंदा हेमचंद एव प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी गिरियक सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने फीता काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की । इस अवसर पर डी पी एम नालन्दा हेमचंद एव अन्य पदाधिकारियों ने इस मेले में बच्चों के बनाए हुए व्यंजन एवं पकवानों का स्टॉल लगाकर इस माध्यम से व्यापार प्रबंधन नीति एवं कार्यक्रम की बारीकियों से रूबरू हुए। डी पी एम नालंदा हेमचंद ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधि से बच्चों में स्वरोजगार एवं आपसी सहयोग की भावना बढ़ेगी ।उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक में बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान सीखने का अवसर मिलाता है ।इस अवसर पर इस बाल मेले में कक्षा आठ के विद्यार्थी नीतू कुमारी ,पूर्णिमा कुमारी ने घर में कपूर, नीम, तुलसी, डिटॉल, फिटकीरी से हैंड सैनिटाइजर एव मास्क बनाये एवम 2 गज दूरी मास्क है जरूरी संदेश दिया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।  वहीँ विद्यार्थियों में अन्य कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों ने सौर मंडल ,पेरिसकोप करोना से बचाव , मद्दपान वर्जित , आदेश स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया वहीं अन्य छात्र-छात्राएं ने चाय स्टॉल , चौमिन , चटपटे चाट , गोलगप्पे , नाश्ता में पास्ता , झालमुरी नास्ता, गुब्बरा, टॉफी, बिस्केट, आदि भोज्य पदार्थ की दुकानें सजा रखी थी।  मेले में मौजूद सेल्फी कॉर्नर बच्चों एवं अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ मेले में आकर सभी व्यंजनों एवं खेलों का आनंद लिया । छात्रों एवं अभिभावकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए कूपन काउंटर की अलग व्यवस्था थी ।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक में बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

वही कार्यक्रम के मौके पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी गिरियक सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है एवं उनके कौशल प्रतिभा में निखार आती है ।  इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में भी आपस सदभावना व भाइचारे के भावनाओं के बीज उनके मन में अन्कुरित हुए। मेले के माध्यम से बच्चों ने वस्तुओं को क्रय विक्रय करना सीखा। नफा नुकसान बच्चों ने स्वयं निकाला। इस अवसर पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी गिरियक सुरेंद्र कुमार सिन्हा , नित्यानंद रघुनंदन दास , सतीश कुमार, विजय कुमार अग्रवाल, राजकुमार प्रसाद , केशव, शैलेंद्र कुमार सिन्हा , बबीता कुमारी, राहत आजमी , राहुल कुमार ,धर्मेंद्र, वसीम अकरम, आलोक कुमार उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments