आज दिनांक 10 /12/ 2021 को ब्रिलियंट कान्वेंट के सभागार में रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा आज के जीवन की दिनचर्या के विषय में शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं अतिथियों द्वारा अपना अनमोल विचार व्यक्त किए गए जिनमें रोटरी क्लब बिहारशरीफ के प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉक्टर रवि चंद कुमार, इलेक्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ अजय कुमार (पैथो ) , डिस्ट्रिक्ट पी पी एच चेयरपर्सन रोटेरियन डॉ अजय कुमार (आई ) , पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ शशि भूषण कुमार एवं रोटेरियन मुकेश कुमार उपस्थित रहे इस अवसर पर बच्चों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाई गई और स्वस्थ जीवन शैली के ऊपर अपना विचार व्यक्त किए गए इस मौके पर एक चम्मच कम चीनी नमक और चार कदम आगे योगा ,टहलना, दौड़ना पर जोर दिया गया और बच्चों को स्वास्थ एवं भोजन से संबंधित कई सवाल पूछे और बच्चों ने सुंदर जवाब दिया एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया गया सभा का प्रारंभ श्री रंजय कुमार के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर रोटेरियन डॉ अजय कुमार आई स्पेशलिस्ट ने सभागार को संबोधित करते हुए बताया कि भोजन तीन प्रकार के होते हैं कार्बोहाइड्रेट ,प्रोटीन ,फैट पर जोर दिया तथा सभी भोजन के नियमित रूप से बैलेंस डाइट के रूप में लेने का सलाह दिया । इलेक्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन और इस प्रॉजेक्ट के चेयरमैन अजय कुमार पैथो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न बीमारियों के बारे में बताया डायबिटीज, ब्लड प्रेशर , फेफड़े का रोग के बारे में बताया । आगे रोटरी प्रेसिडेंट डॉ रवि चंद कुमार ने कहा कि नियमित रूप से व्यायाम , योग योगासन पर जोड़ दिया और जंक फूड खाने से बचने के लिए बच्चों को बताया एवं हरी सब्जी आहार में लेने को कहा गया ।