दशवें चरण के चुनाव मतगणना में बदलाव की रफ्तार काफी तेज रही। मुखिया से लेकर जिला परिषद तक अधिकांश सीटों में नए चेहरे को जनता ने मौका दिया। शुक्रवार को रहुई एवं कतरीसराय प्रखंड के चुनाव मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। दोनों प्रखंडों में बदलाव की बयार तेज रही। 90 प्रतिशत नए लोगों को पंचायत सरकार बनने का मौका मिला है। दोनो प्रखंडों में मुखिया पद पर 20 में 18 नए चेहरे को जनता ने मौका दिया है। रहुई प्रखंड में मुखिया पद पर 15 में 13 नए चेहरे सामने आए हैं। वहीं इमामगंज से नीलम देवी और मोरातालाब से सुधा देवी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रही। वहीं कतरीसराय प्रखंड की बात की जाय तो अब तक का सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। यहां मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच के साथ-साथ मात्र 2 वार्ड सदस्य को छोड़ सभी सीट पर भी पुराने लोगों का सुपड़ा साफ हो गया और नए लोगों पर जनता ने विश्वास जताते हुए गांव के विकास का मौका दिया है। जिला परिषद सीट पर भी नए चेहरे सामने आए हैं। कतरीसराय प्रखंड से जिला परिषद में कौशलेन्द्र कुमार अपने निकटतम प्रतिद्धंदी अनुप सिंह को 126 मतो से पराजित किया वहीं रहुई पूर्वी से कृति देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी मंजू देवी को 499 तो पश्चिमी से टुसी देवी ने विनीता देवी को 1494 मतों से पराजित कर जिला परिषद सीट पर कब्जा जमा लिया।
नए चेहरे को जनता ने मौका दिया,दशवें चरण के चुनाव मतगणना में बदलाव की रफ्तार काफी तेज रही।
0
170
RELATED ARTICLES
- Advertisment -